द वैक्सीन वॉर पर भारी पड़ी फुकरे 3 और चंद्रमुखी 3, तीसरे दिन सिर्फ इतने करोड़ कमा सकी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म

द वैक्सीन वॉर पर भारी पड़ी फुकरे 3 और चंद्रमुखी 3, तीसरे दिन सिर्फ इतने करोड़ कमा सकी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म

वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट स्टारर फिल्म फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. तीसरे दिन भी इस फिल्म ने तगड़ी कमाई की है. सिनेमाघरों में इस फिल्म के साथ-साथ विवके अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर और कंगना रनौत की चंद्रमुखी 3 भी चल रही है.

28 सितंबर को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली है फुकरे 3, जिसमें वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह और ऋचा चड्ढा जैसे सितारे नजर आए हैं. दूसरी फिल्म है विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी द वैक्सीन वॉर और तीसरी है कंगना रनौत की चंद्रमुखी 3. तीनों ही फिल्मों के तीसरे दिन यानी शनिवार के कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं.

शनिवार के जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक फुकरे 3 और चंद्रमुखी 3 विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर पर भारी पड़ी है. चलिए आपको तीनों फिल्मों के कलेक्शन बताते हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो तीसरे दिन फुकरे 3 ने 11.67 करोड़ की कमाई की है. सैक्निल्क की एक शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को द वैक्सीन वॉर की कमाई में पिछले दो दिनों के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है. पहले दिन इस फिल्म ने 85 लाख की कमाई की थी और दूसरे दिन 90 लाख, जबकि तीसरे दिन पर इसने अनुमानित 1.50 करोड़ की कमाई की है.

कंगना की चंद्रमुखी 3 ने कितने कमाए?

कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 3 रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. पहले दिन इस फिल्म ने अपने नाम 8.25 करोड़ किए थे. लेकिन दूसरे दिन गिरावट आई थी और फिल्म ने 4.35 करोड़ वसूले थे. हालांकि तीसरे दिन पर फिल्म की कमाई में फिर से इजाफा हुआ है. कंगना की फिल्म ने शनिवार को अनुमानित 5 करोड़ का बिजनेस किया है.

ये भी पढ़ें- हॉलीवुड स्टार संग दिखी जैकलीन, मीका सिंह ने कद ही बड़ी बात

तीनों फिल्मों ने तीन दिन में टोटल कितने कमाए

अगर बात तीनों फिल्मों की अब तक की टोटल कमाई की करें तो फुकरे 3 ने तीन दिनों में 28.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. चंद्रमुखी 3 अब तक 17.60 करोड़ कमा चुकी है और वैक्सीन वॉर ने सिर्फ 3.25 करोड़ का ही कारोबार किया है. यानी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म अभी बाकी दोनों फिल्मों से काफी पीछे है. देखना होगा कि क्या रविवार को इसके कलेक्शन में और बढ़ोतरी होती है या नहीं.