Jugal Hansraj Birthday: जुगल हंसराज ने करण जौहर की फिल्म का रखा था नाम, लेकिन अब फिल्मों से हैं दूर, जानिए उनसे जुडे़ किस्से

Jugal Hansraj Birthday: जुगल हंसराज ने करण जौहर की फिल्म का रखा था नाम, लेकिन अब फिल्मों से हैं दूर, जानिए उनसे जुडे़ किस्से

जुगल हंसराज आखिरी बार 2016 में आई सुजॉय घोष की फिल्म कहानी 2 में नजर आए थे. फिल्मों के अलावा जुगल हंसराज ने कई टीवी शोज में भी काम किया है.

बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज का अज जन्मदिन है. जुगल हंसराज आज 50 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 26 जुलाई, 1972 को मुंबई में हुआ था. जुगल हंसराज ने 9 साल की उम्र में बॉलीवुड की उस समय की सुपहिट फिल्म रही मासूम से डेब्यू किया था. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी लीड रोल में थे. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर उर्मिला भी इस फिल्म में दिखाई दी थीं. जुगल हंसराज की एक समय में खूब फॉलोइंग थी, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर किया शुरू

फिल्म अभिनेता जुगल हंसराज ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. ये फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जुगल हंसराज को बेहद पसंद किया गया था. आपको ये भी बता दें जुगल हंसराज ने कई फिल्मों बाल कलाकार के रूप में काम किया. फिल्म मासूम के बाद उन्होंनेचाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ और ‘झूठा सच’ सहित कई फिल्में कीं.

इस फिल्म के लिए किए जाते हैं याद

जुगल हंसराज ने साल 1995 में फिल्म ‘पापा कहते हैं’ में काम किया. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट मयूरी कांगो थीं. ये जुगल की दूसरी फिल्म है. इस फिल्म के गीत ‘घर से निकलते ही’ को खूब पसंद किया गया था. फिल्म के गाने के बाद जुगल हंसराज को खूब पसंद किया जाने लगा. इससे पहले साल 1994 में जुगल हंसराज ने फिल्म ‘आ गले लग जा’ में मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेसउर्मिला मातोंडकर थीं. खास बात ये है कि जुगल की पहली फिल्म ‘मासूम’ में भी उर्मिला मातोंडकर नजर आईं थी.

साल 2014 में की शादी

आपको बता दें कि जुगल हंसराज ने साल 2014 में शादी कर ली. उन्होंने अपनी एनआरआई गर्लफ्रेंड से शादी की. उनकी पत्नी का नाम है, जो अमेरिका में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. बता दें कि उनका एक बेटा भी है. कहा जाता है कि जुगल हंसराज अब अपनी फैमिली के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए हैं.

फिल्मों से दूरी को लेकर जुगल हंसराज ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था, वह इंडस्ट्री में आउटसाइडर थे. बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई भी लिंक नहीं था. इस तरह की स्थिती में आपखुद को स्थिर करने की कोशिश करते हैं. आपको सलाह देने वाला भी कोई नहीं होता है.’

करण जौहर के अच्छे दोस्त हैं

आपको ये जानकर बेहद हैरान होगी कि करण जौहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का टाइटल जुगल हंसराज ने ही रखा था. इस बात का खुलासा करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया है. बता दें कि दोनों ही अच्छे दोस्त हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुगल हंसराज मौजूदी समय में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ जुड़े हुए हैं. धर्मा प्रोडक्शन में वह क्रिएटिव टीम के साथ काम करते हैं.