Hariyali Teej Fashion Tips: सूट या साड़ी नहीं इस तीज को इन फैशन ट्रेंड्स को करें फॉलो, हर कोई करेगी तारीफ

Hariyali Teej Fashion Tips: सूट या साड़ी नहीं इस तीज को इन फैशन ट्रेंड्स को करें फॉलो, हर कोई करेगी तारीफ

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज का त्योहार महिलाएं के बीच खास रूप से मनाया जाता है. इस दिन सोलह श्रंगार में महिलाएं तैयार होती हैं. लेकिन अगर इस बार तीज पर कुछ अलग ट्राई करके के मूड में हैं, तो इन कपड़ों को ट्राई करें.

सावन के महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार खास रूप से मनाया जाता है. इस व्रत को सुहागिल महिलाएं अंखड सौभाग्य और कुंवारी लड़कियां मनचाहे पति के लिए रखती हैं. ऐसे में इस खास मौके पर जमकर सजाधजा भी जाता है. लेकिन अगर इस बार तीज पर सूट और साड़ी कैरी करने के मन में नहीं हैं, तो फिर हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स बताएंगे जो आपको कूल लुक देंगे.

हरियाली तीज पर स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखने के लिए आप प्लाजो सेट को ट्राई कर सकती हैं. जान्हवी कपूर के जैसा ये प्लाजो सेट आपको कूल लुक देगा. नीले रंग के प्लाजो को-आर्ड सेट में आप हर किसी के बीच छा जाएंगी. साथ ही इंडियन टच देने के लिए मैचिंग श्रग भी ऐड किया है.

इन दिनों शरारा काफी ट्रेंड में चल रहा है. ऐसे में आप लॉन्ग कुर्ता के साथ शरारा को पेयर करिेए.आप कुर्ता और शरारा पैंट को कैरी करके ट्रेंडी लुक पाएंगी. आप दीपिका पादुकोण की तरह से लॉन्ग कुर्ते के साथ ऑफ व्हाइट शरारा को मैच कर सकती हैं. इसके साथ किसी भी तरह की ज्वैलरी पहनी जा सकती है.

आप इस बार हरियाली तीज पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए गाउन पहनें. जरूरी नहीं है कि आप हैवी वर्क वाली कोई गाउन ही पहनें. आप आलिया भट्ट की तरह से लाइट पिंक कलर की गाउन कैरी करें. इस गाउन के साथ आप कंट्रास्ट की ज्वैलरी भी पहन सकती हैं.

फैशन और ट्रेंड में है क्रॉप टॉप, शरारा और इसके साथ दुपट्टा. अगर आप ट्रेडिशनल के साथ क्लासी लुक की चाहत रखती हैं, तो फिर ये आउटफिट आपके लिए एक दम परफेक्ट है. इस लुक में आप को शरारा और टॉप के साथ दुपट्टा मिलता है. इस तीज पर आप इस ड्रेस को जरूर ट्राई करें.