Jawan Collection Day 24: बॉक्स ऑफिस का किंग बना ‘जवान’, वीकेंड पर फिर मारा छक्का
शाहरुख खान की जवान का जलवा लोगों के बीच लगातार देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर जवान ने कमाई के मामले में सबकी छुट्टी कर दी है. सिनेमाघरों में जवान का दबदबा रिलीज के 25 दिन बाद भी कायम है. अब शाहरुख खान की नजर 600 करोड़ के आंकड़े पर है. इसी बीच 24वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
सुपरस्टार शाहरुख खान के स्टारडम का जलवा लगातार बॉक्स ऑफिस पर लगातार देखने को मिल रहा है. जवान की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर से तेज हो गई है. वीकेंड जवान के हर बार लकी साबित हो रहा है. शाहरुख खान की जवान अब 600 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है. दिन पर दिन बढ़ती कमाई देख शाहरुख और मेकर्स की खुशी सातवें आसमान पर है. इस फिल्म के 24वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.
शाहरुख खान को 4 साल की लंबी वापसी के बाद उनके फैंस और दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. पहले दर्शकों ने पठान पर प्यार लुटाया अब जवान को सिर का ताज बनाया हुआ है. वीकडेज के मुकाबले बीते दिन यानी शनिवार को जवान ने लंबी छंलाग लगाई है. दुनियाभर में जहां जवान ने 1055 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अब मेकर्स दिल थामकर बस भारत में फिल्म का 600 करोड़ के क्लब में एंट्री का वेट कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के 24वें दिन 9.25 करोड़ का शानदार कारोबार कर सभी को खुश कर दिया है. वहीं अब भारत में शाहरुख की जवान का टोटल कलेक्शन 596.20 करोड़ हो गया है. वहीं मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि रविवार का कलेक्शन सामने आते ही जवान 600 करोड़ पार कर जाएगी. इस फिल्म को रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा मिलने का आंदाजा है. साथ ही जवान पहली हिंदी फिल्म बनेगी जिसने भारत में 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया होगा.
ये भी पढ़ें – पापा के लिए प्लान करूंगा सरप्राइज- इंडियाज बेस्ट डांसर 3 विनर समर्पण लामा ने बताया कहा खर्च करेंगे 15 लाख
शाहरुख की फिल्म एक के बाद एक इतिहास रचती जा रही है. जवान ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे. वहीं गदर 2 को पछाड़ते हुए इस फिल्म ने सबसे पहले 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. शाहरुख के सामने रिलीज हो रही फिल्में भी टिकने का नाम नहीं ले रही है. जवान की टक्कर में कोई नहीं है. इससे पहले गदर 2 और पठान की भी छुट्टी हो चुकी है.