जिस गांधी पर बनीं दर्जनों मूवीज उन्होंने अपने जीवन में देखी बस ये 1 फिल्म, विक्रम भट्ट से है खास कनेक्शन
महात्मा गांधी पर तो ना जाने कितनी सारी फिल्में बन चुकी हैं लेकिन क्या आपको पता है उस फिल्म के बारे में जो गांधी जी ने खुद देखी थी. उस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट के दादा जी ने किया था. फिल्म भारत की ओर से विदेश में रिलीज होने वाली पहली फिल्म भी थी.
गांधी जयंती आनेवाली है. ये दिन हर देशवासियों के लिए बेहद खास होता है. क्योंकि इस खास मौके पर राष्ट्रपिता और सभी के प्रिय बापू महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है. महात्मा गांधी के बारे में यूं तो कई सारे लोग ऐसे हैं जो अपना-अपना अनुभव शेयर करते हैं. किसी के लिए बापू एक प्रेरणाश्रोत हैं तो किसी के लिए आदर्श. साथ ही महात्मा गांधी तो बॉलीवुड के भी चहेते हैं. क्योंकि महात्मा गांधी पर जितनी फिल्में भारतीय सिनेमा जगत में बनी हैं शायद ही किसी और शख्सियत पर बनी हों. लेकिन क्या कभी महात्मा गांधी ने कोई फिल्म देखी होगी. इसका जवाब महात्मा गांधी के ही एक करीबी ने दिया था.
गांधी जी ने देखी एकमात्र ये फिल्म
महात्मा गांधी ने एक संत के जैसे जीवन जिया और उनकी लाइफस्टाइल भी दूसरों से एकदम अलग थी. उनके स्वदेशी कॉन्सेप्ट को आज की सरकार आगे लेकर जा रही है. बॉलीवुड में गांधी जी के जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर फिल्में बनता आई हैं जिन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया. गांधी के किरदार को कई सारे कलाकारों ने रुपहले पर्दे पर उतारा. लेकिन जिन गांधी जी पर इतनी सारी फिल्में बन गईं उन्होंने अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक ही फिल्म देखी.
ये भी पढ़ें- एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने ली आधी फीस, वजह सुन हो जाएंगे खुश
इंडस्ट्रलिस्ट शांति कुमार मोरारजी गांधी जी के बहुत करीबी थे और उन्होंने बताया था कि गांधी जी ने अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक ही फिल्म देखी. इस फिल्म का नाम राम राज्य था. फिल्म को विक्रम भट्ट के दादा विजय भट्ट ने बनाया था. उन्होंने भी शांति कुमार जी से बातचीत में ये कहा था कि अपने पूरे जीवनकाल में गांधी जी ने सिर्फ यही एक फिल्म देखी. उन्हें तो इस फिल्म को देखने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ 10 मिनट के लिए आमंत्रित किया था. क्योंकि आयोजकों को डर था कि गांधी जी फिल्म देखते वक्त गुस्सा ना हो जाएं. लेकिन गांधी जी को फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने पूरी फिल्म देखी.
गांधी जी पर बन चुकीं कई सारी फिल्में
महात्मा गांधी पर कई सारी फिल्में बन चुकी हैं. साल 1982 में आई फिल्म गांधी में बेन किंग्सले ने गांधी जी का रोल प्ले किया था. उन्हें इस रोल के लिए खूब सराहना मिली थी और इस फिल्म ने ऑस्कर्स में 8 अवॉर्ड जीते. इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह, अनु कपूर और रजत कपूर भी गांधी का रोल प्ले कर चुके हैं. वहीं गांधीगिरी पर बनी संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस भी एक ऐसी फिल्म थी जिसमें गांधी जी के वसूलों और उनके विचारों पर बात हुई थी.