कमाई के मामले में पठान से आगे निकली शाहरुख खान की जवान, फिर भी आमिर-प्रभास से काफी पीछे

कमाई के मामले में पठान से आगे निकली शाहरुख खान की जवान, फिर भी आमिर-प्रभास से काफी पीछे

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज के बाद से कमाई के मामले में जैसा कीर्तिमान रचा है उसे किसी भी तरह से कमतर नहीं माना जा सकता है. लेकिन इसके बाद भी अभी 4 फिल्में ऐसी हैं जिनका कलेक्शन दुनियाभर में इतना ज्यादा है कि इसे पार कर पाना फिलहाल शाहरुख के बस की बात नहीं होगी.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज के बाद से ऐसी कमाई की है कि उनके सामने फिलहाल कोई भी टीम टिकती नजर नहीं आ रही है. शाहरुख ने अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड 23 दिनों में तोड़ दिया है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पठान से आगे निकल गई है. लेकिन अभी भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से शाहरुख की जवान से आगे ये भारतीय फिल्में हैं. और जिस हिसाब से ड्रीम गर्ल और फुकरे कमाई कर रही हैं उस हिसाब से जवान की कमाई पर ब्रेक लगना लगभग तय है.

शाहरुख खान की फिल्म जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जो आंकड़े आगे आए हैं वो फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. जवान ने जनवरी 2023 में रिलीज हुई फिल्म पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसके लिए जवान को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. पठान ने रिलीज के बाद से अंत तक 1055 करोड़ की कमाई की थी. इसे अब शाहरुख खान की ही जवान ने 23 दिनों में तोड़ दिया है और फिल्म का कलेक्शन अभी भी जारी है.

अब कौन-कौन सी फिल्में आगे?

लेकिन अभी भी शाहरुख खान के लिए राह आसान नहीं हुई है. भले ही उनकी फिल्म ने कलेक्शन के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है लेकिन उससे पहले 4 फिल्में ऐसी रही हैं जिनकी कमाई को छू पाना शाहरुख खान की जवान के बस की बात नहीं होगी. ये सभी भारतीय फिल्में हैं जिसमें साउथ की फिल्में भी शामिल हैं. आंकड़ों की बात करें तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में आमिर खान की दंगल ने 2070 करोड़ की कमाई की थी. अभी तो शाहरुख ने इसके कलेक्शन के हिसाब से आधी कमाई ही की है. फिल्म के लिए इस रिकॉर्ड को भी तोड़ पाना नामुमकिन है. इसके अलावा बाहुबली 2 की भी दुनियाभर की कमाई 1788 करोड़ थी. इस कमाई को भी तोड़ पाना जवान के बस की बात नहीं.

ये भी पढ़ें- एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने ली आधी फीस, वजह सुन हो जाएंगे खुश

इसके अलावा अन्य फिल्मों की बात करें तो एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर ने ऑस्कर्स तो अपने नाम किया ही था साथ ही दुनियाभर में फिल्म ने 1230 करोड़ की कमाई कर ली थी. इसके बाद साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का नंबर आता है. इस फिल्म को लेकर भी फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. फिल्म ने कुल 1215 करोड़ की कमाई की थी.(ये सभी आंकड़े सैकनिल्क के हैं) ऐसे में कहा जा सकता है कि जवान चाहें जितनी भी कमाई कर ले लेकिन उनकी फिल्म के लिए अब दुनियाभर में कमाई करने वाली इन फिल्मों के आंकड़े के पास पहुंच पाना लगभग नामुमकिन होगा.