बिग बॉस के बाद चमके एमसी स्टैन के सितारे, शाहरुख खान की इस फिल्म से करेंगे डेब्यू!

बिग बॉस के बाद चमके एमसी स्टैन के सितारे, शाहरुख खान की इस फिल्म से करेंगे डेब्यू!

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद एमसी स्टैन की किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं. एमसी को बिग बॉस के घर में उनके फैंस का पूरा सपोर्ट मिला. जिसके चलते वह शो के विजेता भी बने. लेकिन एमसी के फैंस का प्यार उनके बाहर आने के बाद और भी ज्यादा बढ़ गया है.

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद एमसी स्टैन की किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं. एमसी को बिग बॉस के घर में उनके फैंस का पूरा सपोर्ट मिला. जिसके चलते वह शो के विजेता भी बने. लेकिन एमसी के फैंस का प्यार उनके बाहर आने के बाद और भी ज्यादा बढ़ गया है. इस बात का सबूत उनके लाइव सेशन ने सभी के सामने पेश कर ही दिया था. पॉपुलैरिटी के मामले में एमसी स्टैन बड़े-बड़े सितारों से भी दो कदम आगे हैं.

इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि एमसी स्टैन अब सिंगिंग के बाद एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एमसी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार एमसी को एक बड़ा ब्रेक मिला है. उन्हें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो ये शाहरुख की फिल्म जवान है, जिसके लिए एमसी से बात की जा रही है.

View this post on Instagram

A post shared by MC STΔN