टेस्ट में 5वीं बार हुआ ऐसा, 24 साल के इस खिलाड़ी ने किया जैसा, वर्ल्ड रिकॉर्ड फिर से बराबर हो गया

टेस्ट में 5वीं बार हुआ ऐसा, 24 साल के इस खिलाड़ी ने किया जैसा, वर्ल्ड रिकॉर्ड फिर से बराबर हो गया

23 साल बाद ऐसा करने वाले जोशुआ दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 2000 में वेस्ट इंडीज के ही विकेटकीपर रीडले जैकब्स ने ये रिकॉर्ड बनाया था.

क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड का बनना और टूटना कोई नई बात नहीं. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट से जुड़ा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा है जो बीते 44 सालों में 5 बार बन चुका है. मतलब 5 मौकों पर इसकी बराबरूी हो चुकी है. इस बार ये कमाल 24 साल के उस खिलाड़ी ने किया है, जो वेस्ट इडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में खेल रहा था.

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसकी बराबरी जोशुआ डा सिल्वा ने की है. तो बता दें कि वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जोशुआ ने विकेट के पीछे टेस्ट की एक इनिंग में 7 शिकार करने का बनाया है. सबसे पहले पाकिस्तान के वसीम बारी ने साल 1979 में ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. इसके एक साल बाद 1980 में इंग्लैंड के बॉब टेलर ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की. 1991 में न्यूजीलैंड के इयान स्मिथ ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि साल 2000 में रिडले जैकब्स एक टेस्ट इनिंग में 7 शिकार कर चुके हैं.

विकेट के पीछे कमाल करने वाले जोशुआ हालांकि विकेट के आगे कुछ बड़ा नहीं कर सके. सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में वो सिर्फ 4 रन ही बना सकी. जबकि, दूसरी पारी उन्होंने 17 रन बनाए.

जोशुआ ने विकेटकीपिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. लेकिन विकेट के आगे की उनकी नाकामी सेंचुरियन में वेस्टइंडीज की हार की वजह भी बनी. वेस्ट इंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट 87 रन से गंवाया. (All Photo: AFP)