‘मौत से पहले मुझसे बात करना चाहती थी तुनिषा, पर टाइम नहीं मिला’- को-एक्टर का खुलासा

‘मौत से पहले मुझसे बात करना चाहती थी तुनिषा, पर टाइम नहीं मिला’- को-एक्टर का खुलासा

तुनिषा शर्मा के साथ टीवी शो अली बाबा दास्तान ए काबुल में काम करने वाले अभिनेता चंदन के आनंद ने दावा किया है कि एक्ट्रेस मौत से पहले उनसे कुछ बात करना चाहती थी.

Tunisha Sharma Death Case: पिछले साल दिसंबर में जब टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत अचानक हुई तो हर कोई हैरान रह गया था. अब उनकी मौत के करीब 50 दिनों के बाद अभिनेता चंदन के आनंद ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि अली बाबा दास्तान ए काबुल की एक्ट्रेस आखिरी दिनों में उनसे कुछ कहना चाहती थीं, लेकिन वक्त की कमी की वजह से वो उनसे बात नहीं कर पाए थे.

चंदन के आनंद ने बताया, “तुनिषा मुझसे बात करना चाहती थी. लेकिन वक्त ही नहीं मिला. कभी कुछ न कुछ सेट पर आ ही जाता है. फिर अगले दिन उसने ऐसा कुछ कदम उठा लिया (सुसाइड कर लिया).” बता दें कि चंदन ने शो में तुनिषा के अंकल सद्दाम का किरदार निभाया था.

तुनिषा केस में शीजान जेल में

आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर 2022 को अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गई थीं. रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने आत्महत्या की. इस मामले में तुनिषा के बॉयफ्रेंड और टीवी शो में उनके को एक्टर शीज़ान खान को गिरफ्तार किया गया था. शीजान फिलहाल जेल में है. उनकी जमानत याचिका पर अब 17 फरवरी को सुनवाई होनी है.

‘वो हस्ती खेलती प्यारी बच्ची थी’

चंदन ने तुनिषा के बारे में बताया, “कुछ शेयर करना बेहद ज़रूरी है. वो (तुनिषा शर्मा) हस्ती खेलती, प्यारी बच्ची थी. कुछ लोग सोशल मीडिया पर फोलोवर्स के पीछे पागल हैं और कुछ लीड रोल के लिए, ये हम सब के लिए एक सबक है.”

इस दौरन चंदन ने तुनिषा के मेंटल हेल्थ पर उठे सवाल पर कहा, “लोग कह रहे हैं कि वो डिप्रेस्ड थी, ऐसा कुछ नहीं है. मुझे बुरा लगता है जब सब बोलने लगे कि वो डिप्रेस्ड थी. कुछ डिप्रेशन में नहीं थी. एक चीज़ दुख लगी, बुरा लगा, बाकी की कहानी वही जानेगी, क्या हुआ.”