खुलने वाली है कंगना की जेल, इस बार लॉक अप में होंगे दो जेलर! TV की ये फेमस बहुएं बनेंगी वॉर्डन

खुलने वाली है कंगना की जेल, इस बार लॉक अप में होंगे दो जेलर! TV की ये फेमस बहुएं बनेंगी वॉर्डन

हाल ही में लॉक अप 2 को लेकर जबरदस्त अपडेट सामने आया है. इस बार पहले सीजन में जेलर बने करण कुंद्रा की जगह वार्डन ने ले ली है. साथ ही, एक नहीं बल्कि शो में दो-दो वार्डन नजर आने वाली हैं.

ओटीटी का सबसे पॉपुलर शो रहा लॉकअप एक बार फिर से चर्चा में है. जैसा कि सभी जानते हैं कि लॉक अप का पहला सीजन इतना सफल रहा कि मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन भी रिलीज करने के बारे में सोच लिया है. इसी के साथ अब एक बार फिर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल खुलने वाली है. लेकिन, इस बार शो के कुछ फॉर्मेट बदल दिए गए हैं. हालांकि, अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंस नहीं हुई है. लेकिन, खबरों के मुताबिक, इस बार शो में जेलर की जगह वॉर्डन ने ले ली है. अब आप सोच रहे होंगे कि करण कुंद्रा (Karan Kundra) की जगह कौन लेने आ रहा है? तो चलिए इस पर से भी पर्दा हटा देते हैं.

इस वक्त लॉकअप 2 के लिए जेलर के नाम की चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि वार्डन के तौर पर टीवी की दो पॉपुलर बहुएं भी नजर आएंगी. हालांकि, इस बार पहले से ही इस बात को कंफर्म कर दिया गया था कि जेलर के रूप में शो का हिस्सा करण कुंद्र नहीं होंगे. लेकिन, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना की जेल की वार्डन के रूप में रुबीना दिलैक और हिना खान दिखाई देंगी.

शहनाज गिल का भी आया था नाम

हालांकि, इसके पहले शहनाज गिल का नाम भी सामने आ रहा था. लेकिन, अब वो लॉक अप 2 का हिस्सा नहीं होंगी. अभी तक रुबीना और हिना का नाम ही कंफर्म किया गया है, ऐसा रिपोर्ट्स का कहना है. वहीं, अब दोनों का नाम सामने आने के बाद शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. दोनों को पहले भी रियलिटी शो बिग बॉस में देखा जा चुका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉक अप में वार्डन का किरदार आखिर ये दोनों बहुएं कैसे निभाती हैं.

जबरदस्त ट्विस्ट के साथ आएगा लॉकअप 2

वहीं, अब अत्याचारी जेल के खेल में इस बार जो नया ट्विस्ट आया है वो हिना खान और रुबीना दिलैक की एंट्री ही है. दोनों ने ही करण कुंद्रा की जगह शो में ले ली है और वार्डन बन कैदियों की क्लास लगाने आ रही हैं.