हजार मर्दों के साथ रात गुजारना चाहें तो… फहद से स्वरा की शादी पर महंत राजू दास के बिगड़े बोल

हजार मर्दों के साथ रात गुजारना चाहें तो… फहद से स्वरा की शादी पर महंत राजू दास के बिगड़े बोल

Mahant Raju Das On Swara Bhasker Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की है. वहीं अब महंत राजू दास ने उनकी शादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Mahant Raju Das On Swara Bhasker Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बीते कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में चल रही हैं. उन्होंने सपा नेता फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की, जिसके बारे में उन्होंने 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया. इस खबर के सामने आने के बाद स्वरा भास्कर हर तरफ छा गईं.

फैंस से लेकर कई बॉलीवुड सितारों तक ने उन्हें मुबारकबाद दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वरा और फहद अगले महीने रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगे. इसी बीच अब अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने स्वरा की शादी पर बड़ बयान दिया है.

अगर कई मर्दों के साथ रात बिताना चाहें- महंत राजू दास

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महंत राजू दास ने कहा कि स्वरा ने उसी से शादी कर ली जिसे वो भाई बताती थीं. उन्होंने कहा, “स्वरा को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. मैं उन्हें अल्टीमेटम देता हूं कि उन्होंने जिस जाति में शादी की है, उसमें अपनी बहन से ही शादी कर ली जाती है. उसके बाद महिलाओं को तीन तलाक के नाम पर कई मर्दों के साथ रात गुजारनी पड़ती है.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर स्वरा हजार मर्दों के साथ रात गुजारना चाहें तो शादी की बधाई. लेकिन अगर वो सच में नारी शक्ति हैं तो उन्हें शादी नहीं करनी थी.” रिपोर्ट्स के मुताबिक महंत राजू दास ने ये भी कहा, “अब जब वो शादी कर चुकी हैं तो उसका वेलकम है. एक बोझ सनातन से कम हुआ.” अपने इस बयान को लेकर महंत राजू दास चर्चा में आ गए हैं.

अगले महिने रीति रिवाज से शादी

बता दें, स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने 6 जनवरी को शादी के लिए कोर्ट में पेपर्स जमा किए थए, जिसका खुलासा उन्होंने लगभग 40 दिनों के बाद किया. स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया था उसके अनुसार दोनों की कहानी 2019 में प्रोटेस्ट से शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात हुई, साथ में सेल्फी ली और फिर ये सिलसिला आगे बढ़ा. वहीं फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. अब मार्च में दोनों रीति रिवाजों के हिसाब से शादी करने वाले हैं.