शाहरुख का कैमियो, इमरान हाशमी विलेन, ये पांच बातें सलमान खान की Tiger 3 को बनाएंगी खास
सलमान खान के तमाम फैंस उनकी फिल्म टाइगर 3 का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म दीवाली पर थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को फैंस ने काफी पसंद किया था, लेकिन तीसरा पार्ट और भी खास होने वाला है.
एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, और अब बारी है इसी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म टाइगर 3 की, जिसका सलमान के हर चाहने वाले को इंतजार है. लगभग 6 सालों के बाद टाइगर एक बार फिर से ‘शिकार’ करने को पूरी तरह तैयार है. ये फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर (नवंबर के महीने में) रिलीज होने जा रही है.
27 सितंबर को YRF ने ‘टाइगर का मैसेज’ के नाम से फिल्म से जुड़ा एक वीडियो जारी किया, जिसमें टाइगर के अवतार में सलमान धमाकेदार अंदाज में दिखे. अब फिल्म से पहले लोगों को इसके ट्रेलर का भी इंतजार है जो 16 अक्टूबर को रिलीज होगा. उम्मीद है कि ट्रेलर में फिल्म के बाकी किरदारों की भी झलक दिखाई जाएगी. इसी बीच हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बता रहे हैं, जो इस फिल्म को इसके पिछले दोनों पार्ट से भी ज्यादा खास बनाएगी.
ये बातें टाइगर 3 को बनाएंगी खास
1. स्पाई यूनिवर्स की फिल्म:इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि YRF की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसकी कहानी टाइगर जिंदा है, ऋतिक रोशन की वॉर और शाहरुख खान की पठान से कहीं न कहीं जुड़ी होगी.
2. शाहरुख खान का कैमियो:शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान ने टाइगर बनकर कैमियो किया था. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शाहरुख भी टाइगर 3 में स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे. SRK इस फिल्म का हिस्सा होंगे, इसको लेकर पठान में भी एक हिंट था. उसमें सलमान कहते हैं कि ‘टाइगर को पठान की जरूरत पड़ सकती है’ जिसपर शाहरुख ने उनसे कहा था कि वो जरूर आएंगे. हाल ही में एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने शाहरुख से पूछा था कि वो टाइगर 3 में इंटरवल के बाद आएंगे या पहले. इसपर उन्होंने कहा था कि जब सलमान भाई बुलाएंगे आ जाऊंगा. इससे भी हिंट मिलता है कि वो इस फिल्म में दिखने वाले हैं.
3. इमरान हाशमी विलेन:काफी लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि इमरान हाशमी टाइगर 3 में मेन विलेन होंगे. हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो सलमान Vs इमरान हाशमी का कॉम्बिनेशन पर्दे पर चार चांद लगा देगा.
4. टाइगर का गद्दार होना:‘टाइगर का मैसेज’ के नाम से जो वीडियो सामने आया था उसमें दिखाया गया था कि 20 साल देश की सेवा करने के बाद उसे गद्दार बताया जा रहा है. टाइगर देशवासियों से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगता दिखा था कि वो गद्दार है या देशभक्त इसका फैसला देश के लोग करें. इस वीडियो ने लोगों को फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड कर दिया और ये पॉइंट कहानी में ट्विस्ट पैदा करेगा.
5. सलमान का होना:सलमान अपनी पिछली कुछ फिल्मों जैसे- किसी का भाई किसी की जान, अंतिम और राधे के जरिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वहीं अब वो टाइगर 3 में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे. ऐसे में ये फिल्म और इसमें सलमान का धमाकेदार अंदाज में दिखना भी उनके फैंस के लिए खास होगा.