Bhojpuri Songs: ये हैं भोजपुरी सिनेमा के सबसे अश्लील गाने, लिरिक्स सुनकर कर लेंगे कान बंद

Bhojpuri Songs: ये हैं भोजपुरी सिनेमा के सबसे अश्लील गाने, लिरिक्स सुनकर कर लेंगे कान बंद

भोजपुरी सिनेमा ने अब अपने पैर जमा लिए है. शादी हो या पार्टी भोजपुरी गाने सुनने को मिल ही जाते हैं. हालांकि भोजपुरी सिनेमा की छवि थोड़ी वहीं बनने वाले अश्लील गानों के चलते खराब भी होती रहती है.

भोजपुरी सिनेमा ने अब अपने पैर जमा लिए है. शादी हो या पार्टी भोजपुरी गाने सुनने को मिल ही जाते हैं. हालांकि भोजपुरी सिनेमा की छवि थोड़ी वहीं बनने वाले अश्लील गानों के चलते खराब भी होती रहती है. लेकिन इन गानों को पर लाखों व्यूज़ आसानी से आ जाते हैं. इस तरह के गाने बनाने वालों के साथ-साथ इन गानों को सुनने वाली की भी कोई कमी नहीं है. तो चलिए आज हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे ज्याद अश्लील गानों के बारे में बताने जा रहे हैं.

सबसे पहले बात भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) की. अंतरा अपने गानों के लिए काफी मशहूर हैं. उनके एक गाने ने रिलीज होते ही बवाल नचा दिया था. गाने के बोल थे ‘भरतार करे मालिस’. गाने के नाम से ही उसके बोल्ड होने का अंदाजा लगाया जा सकता है.

अश्लील गाने बनाने के लिस्ट में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल है. पवन सिंह एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ गाना भी गाते हैं. पवन सिंह का गामा ‘राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया’ काफी मशहूर हुआ था. लेकिन इस गाने के लिए पवन सिंह को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. लोगों का कहना था इस तरह के गानों से समाज पर गलत असर पड़ता है.

खेसारी लाल यादव का गाना ‘चाची के बाची सपनवां में आती है’ का नाम भी अश्लील गानों में शामिल है. खेसारी के इस गाने को लेकर काफी बवाल भी हुआ था. इतना ही नहीं इस गाने के चलते खेसारी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी.

भोजपुरी का सुपरहिट गाना ‘राजा तनी जाई न बहरिया’ भी बेहद बोल्ड गाना है. इस गाने को पसंद तो किया गया, लेकिन भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा को इसे गाने के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था. इस गाने के बोल काफी अश्लील माने जाते हैं.

भोजपुरी गाना ‘देवरा ढोढ़ी चटना बा’ को लेकर भी बवाल मच चुका है. चंदन चंचल को इस गाने के लिए काफी खरी-खोटी सुनने को मिली थी. इतना ही नहीं अश्लीलता भरे इस गाने के लिए सिंगर को धमकियां भी दी गई थीं.