पवन सिंह ने भाभी को रंगा होली के रंग में, बोले- भऊजी रे थोरे थोरे… वीडियो हो गया वायरल

पवन सिंह ने भाभी को रंगा होली के रंग में, बोले- भऊजी रे थोरे थोरे… वीडियो हो गया वायरल

Bhojpuri Holi Song: रंगों के त्योहार होली पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया होली स्पेशल सॉन्ग गर्दा मचा रहा है. वीडियो में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आई हैं.


Bhojpuri Holi Song: रंगों के त्योहार होली में रंग के साथ अगर नाच-गाना ना हो, तो मजा थोड़ फीका लगता है. कई लोग तो ऐसे होते हैं जो इस खास पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए भोजपुरी गानों को अपने प्लेलिस्ट में शामिल करते हैं. वहीं भोजपुरी सितारे भी हर साल होली को लेकर कई नए गाए रिलीज करते हैं.

भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) ने हाल ही में एक नया होली स्पेशल सॉन्ग रिलीज किया है जो इन दिनों यूट्यूब पर गर्दा मचाए हुए है. लोगों को उनका ये गाना खूब पसंद आ रहा है. इस गाने क नाम है, “भऊजी रे थोरे थोरे.”

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन नहीं, शाहरुख के साथ जवान में नजर आएगा साउथ का ये बड़ा सुपरस्टार! जानें क्या होगा रोल?

महिमा सिंह के साथ पवन सिंह ने मचाया धमाल

इस सॉन्ग वीडियो में पवन सिंह के अपोजिट भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आई हैं. वहीं गाने के टाइटल के हिसाब से वो पवन सिंह की भाभी बनी हैं और पवन सिंह उन्हें रंगो में रंगते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह महिमा सिंह के कहते हैं, “भऊजी रे थोरे थोर रंगब गाल गोरे गोरे.” यानी वो महिमा सिंह के गाल को रंगो से रंगना चाहते हैं.

इस गाने में रंग है, डांस है, वहीं महिमा सिंह होली स्पेशल ठंडई का भी मजा लेती दिख रही हैं. यानी इस गाने में होली के सारे रंग है. वहीं पवन सिंह और महिमा सिंह की जोड़ी भी खूब जच रही है. गाने में दोनों काफी रोमांटिक लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव से पवन सिंह तक, इन भोजपुरी सितारों के गाने आपकी होली बनाएंगे और भी रंगीन

चार दिनों में व्यूज 70 लाख पार

पवन सिंह का जब कभी भी कोई गाना आता है तो रिलीज होते ही उसे लोगों का भरपूर प्यार मिलता है. वहीं होली स्पेशल सॉन्ग होने की वजह से लोग इस गाने को और भी ज्याद पसंद कर रहे हैं. ये सॉन्ग वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त छाया हुआ है. वहीं रिलीज के चार दिनों के अंदर ही इस गाने को 7 मिलियन यानी 70 लाख से भी ज्याद लोग देख चुके हैं. बता दें, इस गाने को शिल्पी राज ने पवन सिंह के साथ मिलकर गाया है. वहीं दोनों की आवाज का जादू लोगों के ऊपर खूब चल रहा है.