Pathaan के बाद कटरीना- दीपिका के साथ स्पिन ऑफ चाहते हैं सिद्धार्थ आनंद, पाकिस्तानी एजेंट पर होगी कहानी

Pathaan के बाद कटरीना- दीपिका के साथ स्पिन ऑफ चाहते हैं सिद्धार्थ आनंद, पाकिस्तानी एजेंट पर होगी कहानी

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान सुपरहिट हो चुकी हैं. इस फिल्म के बाद उन्होंने अब बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर एक क्रॉस ओवर फिल्म बनानी है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज के बाद पहली बार, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अनुपमा चोपड़ा से डायरेक्टर्स कट बाई फिल्म कम्पैनियन में पठान की कहानी, इस फिल्म में फिल्माए गए शाहरुख खान और सलमान खान के सीन, क्रॉस ओवर सीरीज को लेकर काफी दिलचस्प बातें की. सीटियां और तालियों से स्वागत होने वाली इस फिल्म की सफलता के बाद फिल्म एक बार सिद्धार्थ आनंद से अपने शानदार सफर और उससे जुडी यादों को फिर एक बार ताजा किया.

सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के हाई पॉइंट्स को कैसे डिजाइन किया, इस पर बात करते हुए कहा कि, “पठान पहली ऐसी फिल्म थी जिसे मैंने सीटियों और तालियों के लिए डिजाइन किया था. मेरी पिछली फिल्में इससे फिल्म से काफी अलग हैं, उदाहरण के लिए बात करें तो, आपको मेरी फिल्म वॉर से कोई डायलॉग याद नहीं होगा. लेकिन यहां सब कुछ एक साथ मिलकर इसे एक फ्रंट फुटेड, कमर्शियल मास एंटरटेनर के तौर पर बनाया गया है. जब शाहरुख परछाई से बाहर आकर कहते हैं ‘जिंदा है’, तब हमारे सेट पर भी तालियां बज रही थी.”

क्लाइमेक्स में नहीं चाहते थे सलमान खान की एंट्री

सलमान-शाहरुख के साथ पोस्ट-क्रेडिट सीन के बारे में पूछे जाने पर, सिद्धार्थ आनंद का कहना था, वह भविष्यवाणी सच निकली – जब उन्होंने कहा ‘हमें ही करना पडेगा’ और उन्होंने केवल यह किया! हमें पता था कि हम चाहते थे कि सलमान खान की टाइगर भी फिल्म में आए ताकि हम क्रॉसओवर बना सकें. लॉजिकल रूप से अगर किसी निर्देशक को पता होता कि यह उसकी फिल्म में हो रहा है तो वह फिल्म के अंत में उसे क्लाइमेक्स के बारे में सूचित करें. लेकिन मुझे पूरा यकीन था कि मैं ऐसा नहीं चाहता था. मुझे पता था कि मैं चाहता था कि फिल्म के अंत में हीरो को अपना स्थान मिले और यह महसूस हो कि उसने यह खुद किया है.”

कटरीना-दीपिका के साथ बनाएंगे फिल्म

सिद्धार्थ ने क्रॉसओवर के बारें में बात करते हुए कहा कि, “मैं कैटरीना कैफ की जोया और दीपिका पादुकोण की रूबिया का स्पिन ऑफ बनाना पसंद करूंगा – दो पाकिस्तानी एजेंट अगली फिल्म में होने चाहिए. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो अगले कुछ साल बहुत ही रोमांचक होने वाले हैं. ऐसी बहुत सी संभावनाएं हैं जिनका हम पता लगा सकते हैं. हम शायद एक युवा एजेंट बना सकते हैं और वहां एक क्रॉसओवर कर सकते हैं.