Grammy 2023 में बियॉन्से का जलवा, 32 अवॉर्ड जीत बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ग्रैमी अवॉर्ड 2023 की लिस्ट आ गई है और इस बार बियॉन्से ने ये अवॉर्ड जीत इतिहास रच दिया है. बियॉन्से ने अपने करियर में कुल 32 ग्रैमी अवॉर्ड जीत लिए हैं. भारत से भी रिकी केज को उनका तीसरा ग्रैमी मिल गया है.
Grammy Awards 2023: ग्रैमी अवॉर्ड 2023 की घोषणा हो गई है. लॉस एंजिल्स में अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया जहां कई सारे दिग्गज सिंगर्स और म्यूजिशियन्स ने परफॉर्म किया और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया. ग्रैमी अवॉर्ड्स में हर बार की तरह इस बार भी बियॉन्से छाई रहीं और वे ग्रैमी के इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर बन गईं. सिंगर को इस बार बेस्ट डांस/इलेक्ट्रिक म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
बियॉन्से म्यूजिक वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं और अपने करियर में कई सारे अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उनके टैलेंट का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि म्यूजिक से जुड़े सबसे बड़े अवॉर्ड शो में बियॉन्से ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल करने का कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने 31 अवॉर्ड जीतने वाले सर जॉर्ज सोल्टी को पीछे छोड़ा. अवॉर्ड सेरेमनी में बियॉन्से शीमरिंग कर्व-हगिंग गाउन में नजर आईं और गॉर्जियस लग रही थीं.
View this post on Instagram
41 साल की उम्र में रचा इतिहास
इस खास मौके पर बियॉन्से ने खुशी जाहिर की और कहा- मैं ज्यादा इमोशनल होने की कोशिश नहीं कर रही हूं. बस मैं इस रात को हासिल करने की कोशिश कर रही हूं. बियॉन्से ने 41 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की. सिंगर अपने अब तक के करियर में कुल 88 नॉमिनेशन्स हासिल कर चुकी हैं जिसमें से उन्होंने 32 जीते भी हैं. बियॉन्से की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है.
रिकी केज को मिला उनका तीसरा ग्रैमी
भारत भी ग्रैमी अवॉर्ड में काफी सम्मान हासिल कर चुका है. अब तक कुल 18 भारतीय को ग्रैमी से नवाजा जा चुका है. साल 2023 में भी भारत के लिए खुशी की खबर है. रिकी केज को बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. ये रिकी केज का तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड है. इसके अलावा इस बार अनुष्का शंकर और नोराह जोन्स को भी ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन उनकी झोली में अवॉर्ड नहीं आ सका.