‘काचा बादाम’ नहीं गा सकेंगे सिंगर भुबन बादायकर, एक गलतफहमी और छिन गया कॉपीराइट

‘काचा बादाम’ नहीं गा सकेंगे सिंगर भुबन बादायकर, एक गलतफहमी और छिन गया कॉपीराइट

'काचा बादाम' से रातों-रात सोशल मीडिया पर छा जाने वाले भुबन बादायकर इन दिनों परेशान हैं, क्योंकि इस गाने की कॉपीराइट उनसे छिन गयी है. उनका आरोप है कि उनसे फ्रॉड कर कॉपीराइट ले लिया गया है.

पश्चिम बंगाल: काचा बादाम गाने से सुर्खियों में आये बंगाल के सिंगर भुबन बादायकर अब अपने ही गाने को लेकर परेशान हैं. जिस गाने ने उन्हें नाम और पहचान दी थी. अब वही गाना उनसे छिनता जा रहा है. वह अपने ही गाना अब नहीं गा सकते हैं. कभी भुबन साइकिल पर घर-घर जाकर बादाम बेचा करते थे, लेकिन ‘काचा बादाम’ ने उन्हें रातों-रात शोहरत दिला दी थी. वह लोगों के चेहते हो गये हैं. कभी टूटे घर में रहने वाले भुबन ने अपना नया घर बनाया है और कार भी खरीदी है, लेकिन गाने की कॉपीराइट को लेकर वह समस्या में पड़ गये हैं.

उन्हें कई मशहूर और महंगी जगहों से गाने के लिए कॉल आ रहे थे, लेकिन, हाल ही में वह भुबन बादायकर परेशान हैं. उनका दावा है कि गलतफहमी की वजह से इस गाने का कॉपीराइट उनसे छीन लिया गया है. और इसके लिए उन्होंने बीरभूम के ‘गोधुलीबाला म्यूजिक’ के डायरेक्टर गोपाल घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ऑटोग्राफ के बहाने मुझसे ले लिया गाने की कॉपीराइट-बोले भुबन

भुबन बादायकर ने कहा, “मैंने कॉपीराइट को लेकर केस फाइल किया है. गोपाल का एक यूट्यूब चैनल है. उन्होंने कहा था कि उन्हें वहां एक गाना करना है. इसके बदले में तीन लाख रुपए दिए गये.” उन्होंने आगे कहा, “उस वक्त मुझसे ऑटोग्राफ मांगा गया था. मैं अंग्रेजी बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता. बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं. मैंने विश्वास में हस्ताक्षर किए. इस तरह उन्होंने कॉपीराइट ले लिया.” भुबन बादायकर कहते हैं कि अब अगर वह यह गाना गाते हैं या बादाम का नाम लेते हैं तो भी उन्हें परेशानी हो रही है. नतीजतन, भुबन को नए शो में जाने में परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें-बंगाल में 10वीं की परीक्षा के बीच CM ममता पहुंचीं स्कूल-बच्चों से पूछा कि

जिस गाने ने दिलाई सुर्खियां, अब उसे नहीं गा पाएंगे भुबन

गोपाल घोष ने भुबन बादायकर के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. संपर्क करने पर उन्होंने कहा, “मैं जहां हूं वहीं हूं. मैं अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं जल्द ही इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.” गोपाल ने कहा कि भुबन बादायकर द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. बता दें कि भुबन बादायकर काचा बादाम गाने से रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बंगाल या भारत ही नहीं, विश्व के अनेक देशों में उनकी ख्याति फैली थी. हर कोई काचा बादाम की रील बनाता दिख रहा था. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी रील भी बनाए गये थे, लेकिन भुबन बादायकर का कहना है कि उनके साथ छल किया है और धोखे से इस गाने की कॉपीराइट उनसे ले ली गयी है.

ये भी पढ़ें-बंगाल के राज्यपाल के साथ तकरार के बीच ममता के मंत्री की सफाई- धनखड़ युग की वापसी नहीं