‘मां की संपत्ति पर मेरा कोई हक नहीं’, नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया के दावों पर किया रिएक्ट

‘मां की संपत्ति पर मेरा कोई हक नहीं’, नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया के दावों पर किया रिएक्ट

हाल ही में अपनी पत्नी की ओर से लगाए गए आरोपों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते कई बयान दिए हैं. बता दें आलिया ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने दावा किया कि नवाज ने उन्हें और बच्चों को बेघर कर दिया है.

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार के रूप में जाने जाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) दिन ब दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते जा रहे हैं. दरअसल, एक के बाद एक आरोपों के बीच हाल ही में एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि नवाजुद्दीन ने उन्हें और अपने दोनों बच्चों को उनके वर्सोवा बंगले से बेघर कर दिया है. जिसके बाद अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने आलिया के आरोपों का जवाब दिया है.

नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया की पर्सनल लाइफ अब कोर्ट तक जा पहुंची है. नवाज और आलिया दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन, दोनों में सच कौन कह रहा है ये कह पाना मुश्किल होगा. दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का वीडियो सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. इस वीडिया में आलिया अपने दोनों बच्चों शोरा और यानी के साथ सड़क पर घूम रही हैं.

इसके बाद अब नवाजुद्दीन ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रक्रिया दी है. उनकी टीम ने कहा है कि एक्टर ने अपनी अम्मी मेहरुन्निसा सिद्दीकी को महलनुमा बंगला तोहफे में दिया है और संपत्ति में किसी के प्रवेश पर अभिनेता के पास कोई भी फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है. नवाजुद्दीन की मां के केयरटेकर का कहना है कि उस संपत्ति पर जाने की अनुमति केवल बच्चों की है. लेकिन, सिर्फ उनकी पत्नी आलिया हैं जिसको घर में जाने की अनुमति नहीं है.

आलिया का वीडियो

वहीं, दूसरी ओर एक और बयान में भी ये कहा गया था कि आलिया के पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है. लेकिन, हाल ही में हुए खुलासे के मुताबिक इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. नवाज ने 2016 में मुंबई में आलिया के लिए एक फ्लैट खरीदा था, जिसे आलिया ने अपनी मर्जी से किराए पर लगा दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार इस स्टोरी में विलेन कौन है और हीरो कौन है?