भाग कोई और गया…प्रभास की सालार हुई पोस्टपोन तो विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज़
The Vaccine War: द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक एक बार फिर अपनी अगली फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. द वैक्सीन वॉर इसी महीने रिलीज़ हो रही है. पहले इसकी टक्कर प्रभास की सालार से होनी थी, मगर साला पोस्टपोन हो गई. अब विवेक अग्निहोत्री ने प्रभास की फिल्म पर तंज़ कसा है.
द कश्मीर फाइल्स के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. ये फिल्म इसी महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. पहले द वैक्सीन वॉर की टक्कर प्रभास की मेगा बजट फिल्म सालार से होने वाली थी, हालांकि सालार की रिलीज़ की तारीख टल गई. अब विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि प्रभास के फैन ने उन्हें खूब ट्रोल किया था.
एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि किसी फिल्म को टारगेट नहीं किया जाना चाहिए. हर फिल्म को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने सालार से क्लैश पर कहा, “वैक्सीन वॉर एक छोटी फिल्म है, जिसमें कोई स्टार नहीं है. ये सिर्फ 12.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है. एक फिल्म सालार आ रही थी. 300 करोड़ रुपये की फिल्म.”
विवेक ने कहा, “उनके फैंस गालियां दे रहे थे, मुझे ट्रोल कर रहे थे. इसको भगाओ, नहीं आना चाहिए..भाग कोई और गया.” दरअसल अलग अलग कारणों से प्रभास की सालार पोस्टपोन हो गई है. बीते रोज़ आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सालार शाहरुख खान की डंकी के साथ 22 दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है. हालांकि मेकर्स ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.
कोरोना काल के दौरान भारत में बनी घरेलू कोविड वैक्सीन पर बेस्ड फिल्म वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. इस फिल्म को देश की पहली बायो-साइंस फिल्म भी बताया जा रहा है. फिल्म में नाना के अलावा अनुपम खेर, पल्लवी जोश, सप्तमी गौड़ा और राइमा सेन जैसे कलाकार हैं.
द कश्मीर फाइल्स खूब चली थी
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई थी. कश्मीरी हिंदुओं पर बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में जमकर कमाई की थी. फिल्म को लेकर हालांकि खूब विवाद भी हुआ और इस पर प्रोपगैंडा फैलाने का आरोप लगा, लेकिन इन सब के बाद भी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था.