BBC में क्या चल रहा है, बताओ?- बॉलीवुड पर सवाल तो रणबीर कपूर ने क्यों उठाया IT रेड का मुद्दा

BBC में क्या चल रहा है, बताओ?- बॉलीवुड पर सवाल तो रणबीर कपूर ने क्यों उठाया IT रेड का मुद्दा

Tu Jhoothi Mai Makkar Ranbir Kapoor: अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रोमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने एक सवाल का जवाब देते हुए बीबीसी आईटी रेड का मुद्दा उठाया. उनका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

Tu Jhoothi Mai Makkar Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं. फिलहाल वो लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं.

फिलहाल रणबीर कपूर इस फिल्म के प्रोमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच एक इवेंट से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बॉलीवुड को लेकर सवाल पूछे जाने पर वो बीबीसी के आईटी रेड का मुद्दा उठाते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें रणबीर कपूर का वीडियो

रणबीर कपूर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि इवेंट के दौरान एक पत्रकार उनसे कहती हैं कि “रणबीर बॉलीवुड का थोड़ा डाइसी चल रहा है.” इसपर रणबीर कपूर तुरंत बोलते हैं, “क्या बात कर रही है पठान की कलेक्शन देखी नहीं तूने?”

वहीं रणबीर से दूसरा सवाल पूछा जाता है उससे पहले वो उस पत्रकार से सवाल करते हैं, “आप कौन से पब्लिकेशन से हो.” जिसपर जवाब में वो कहती हैं, “बीबीसी’. उसके बाद रणबीर हंसते हुए कहते हैं, “बीबीसी न्यूज, अभी तो आपके भी कुछ चल रहे हैं न आजकल. उसका क्या पहले उसका जवाब दो.” रणबीर के सवाल पर वो पत्रकार उनसे कहती हैं, “बताऊंगी आराम से.” तो वहीं रणबीर भी कहते हैं, “तो फिर मैं भी बताऊंगा आराम से.”