100 देश, एक हज़ार करोड़ का बिज़नेस, कैसे किंग खान की वापसी बनी बॉलीवुड के लिए ‘संजीवनी’

100 देश, एक हज़ार करोड़ का बिज़नेस, कैसे किंग खान की वापसी बनी बॉलीवुड के लिए ‘संजीवनी’

शाहरुख खान की फिल्म पठान का खुमार फैंस पर अभी भी बरकरार है. इस फिल्म के जरिए किंग खान ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि बॉलीवुड के लिए वो कितने लकी हैं.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने दमदार एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में छाए हुए हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि किंग खान का जलवा चाहे वो कितने भी सालों बाद वापसी करें बरकरार ही रहेगा. पठान (Pathaan) के जरिए शाहरुख ने अपने करियर में ऐसा झंडा गाड़ा है जिसे शायद ही कोई उखाड़ पाए. जी हां, इस फिल्म ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. 4 सालों बाद साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद शाहरुख का ये कमबैक लोगों के जहन से कभी नहीं उतर पाएगा. इसी के साथ ये फिल्म एक्टर के करियर की अबतर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘पठान’ का हल्ला है. फिल्म पठान के जरिए शाहरुख खान ने करीब चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. इतने सालों के बाद उन्होंने धांसू कमबैक करके ये साबित कर दिया है कि अब भी बॉलीवुड के किंग वही हैं. 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म का डंका दुनियाभर में बज रहा है. दिलचस्प बात ये है कि अब तक जितने भी सितारे ब्रेक के बाद लौटे हैं, उनमें शाहरुख खान सबसे आगे हैं. शायद इसीलिए उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है.

ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान का कमबैक बॉलीवुड के लिए एक संजीवनी बूटी है. पिछले लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड ट्रेंड का शिकार हो रहे बॉलीवुड की इमेज को पठान ने एक झटके में बदल कर रख दिया. इसके पहले रणबीर कपूर, शिल्पा शेट्टी, आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स ने भी कमबैक किया है. लेकिन, ऐसा ऐतिहासिक कमबैक किसी ने नहीं किया है. कमबैक फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जो चमत्कार किया है, वो हैरान करने वाला है.

इन 28 दिनों में फिल्म स्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान बैक टू बैक नए बेंचमार्क बनाती दिखी. दिलचस्प बात ये है कि ये आंकड़े अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस के हैं. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान ने पहले दिन ही शानदार 50 करोड़ रुपए अपने नाम किए थे. तभी ये किंग खान के करियर की टॉप ओपनर फिल्म बन गई थी. जबकि, फिल्म पठान ने दूसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली थी. अब 28 दिन के अंदर ही पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.