‘अर्जुन ने कृष्ण को गॉड कहा, शकुनी ने फ्रॉड, तुम कौन हो?- शख्स पर क्यों भड़क गई कंगना रनौत
Kangana Ranaut Twitter: कंगना रनौत एक बार फिर ट्विटर पर एक यूजर के बयान पर भड़की हुई नजर आईं हैं. आध्यात्मिक जागृति को लेकर एक यूजर ने ट्वीट किया, जिसपर कंगना ने शख्स को जवाब दिया है.
Kangana Ranaut Twitter: कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने बयानों को लेकर अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती रहती हैं. फिलहाल उन्होंने आध्यात्मिक जागृति को लेकर ट्विटर पर एक शख्स को जवाब दिया है. वहीं अब अपने जवाब को लेकर वो चर्चा में आ गई हैं.
दिव्य कुमार सोटी नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह प्रमाण ही है जो हमें बताता है कि हमारे पास आध्यात्मिक जागृति है या फिर हम सिर्फ आध्यात्मिक जागृति के नाम पर हम भ्रम पाले हुए हैं.” वहीं इस ट्वीट पर कंगना भड़की हुई नजर आईं हैं.
कंगना ने कही ये बातें
इस शख्स को जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, “अर्जुन ने कहा कि कृष्ण भगवान हैं, शकुनि ने कहा कि कृष्ण धोखेबाज हैं. हमें कैसे पता चलेगा कि आप शकुनि हैं, दुर्योधन हैं या अर्जुन. ये अभी एक बड़ा सवाल है, क्योंकि हममें से कई लोगों ने सद्गुरु को गुरु के रूप में अनुभव किया है. हम आपको यहां मुख्य न्यायाधीश बनाएं उससे पहले आप प्लीज बताएं कि आप कौन हैं?”
Arjun said Krishna is God, Shakuni said Krishna is a fraud How do we know if you are Shakuni, Duryodhan or Arjun thats a bigger question right now, because many of us have experienced Sadhguru as guru lekin aap kaun ho pls tell us before we make you chief justice here.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 21, 2023
कंगना के इस जवाब के बाद ये सिलसिला आगे भी बढ़ा. उस यूजर ने कंगना को जवाब देते हुए लिखा, “ये बहुत आसान है, बस अपने गुरु से कहें, जिन्होंने अपनी मान्यता से कोई भी हिंदू शास्त्र नहीं पढ़ा है, हिंदू धर्म के बारे में बात करना बंद कर दें. वो बस बाबा रामदेव की तरह योग सिखा सकते हैं जो कि ज्यादातर शिक्षक अलग-अलग क्षमता में करते हैं.”
कंगना ने दी शिव के बारे में जानने की सलाह
कंगना ने आगे लिखा, “वो एक प्रबुद्ध व्यक्ति है, पंडित नहीं, हमारी संस्कृति में सभी प्रकार के प्रबुद्ध प्राणी/साधु हैं. अगर आप कुंभ मेले में जाते हैं तो आप जानेंगे, हठ, अघोरी, नागा, तांत्रिक और लाखों अन्य लोग शिव के रास्ते को फॉलो करते हैं. पहले शिव के बारे में जानें फिर ज्ञान दें. आप यहां एक्सपोज हो रहे हैं.