Dobaara Movie Review: तापसी की ‘दोबारा’, वो फिल्म जहां हर तूफान के बाद होती है अनहोनी
फिल्म 'दोबारा' में तापसी दर्शकों के लिए सस्पेंस और थ्रिलर भरी कहानी लेकर आ रही हैं. जानिए कैसी है ये फिल्म.
फिल्म : दोबारा
स्टारकास्ट : तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी, नसार, राहुल भट्ट, हिमांशी चौधरी, सास्वता चटर्जी और निधि सिंह
डायरेक्टर : अनुराग कश्यप
निर्माता : एकता कपूर, शोभा कपूर, सुनीर खेतरपाल
रिलीज : 19 अगस्त
रेटिंग्स : 3.5/5
तापसी पन्नू ने ‘शाबाश मिट्ठू’ के बाद दमदार अंदाज से वापसी की है. मिताली राज की बायोपिक निभाने के बाद तापसी एक थ्रिलर किरदार निभाया है. एक ऐसा किरदार जिसके बारे में शायद दर्शक भी ना सोच सकें. जी हां, तापसी पन्नू की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ में 19 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं. हम इसी फिल्म से तापसी पन्नू के निभाए किरदार की बात कर रहे हैं. अनुराग कश्यप निर्देशिक फिल्म दोबारा फिल्म स्पेनिश फिल्म मिराज का हिंदी रीमेक है. डार्क थीम में बुनी इस फिल्म के बारे में हम आपको बतातें हैं.
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म दोबारा की कहानी पुणे में 1990 से 2020 तक के समय में दिखाई गई है. फिल्म में अनय नाम का एक 12 से 13 साल का बच्चा होता है. उसकी मां एक आर्किटेक्ट होती है, जो फिल्म की शुरूआत में अस्पताल को डिजाइन कर रही होती हैं. इसी दौरान अनय अपने पड़ोस वाले घर में मारपीट होती देखता है. वह पहले अपनी मां को इसके बारे में बताता है. लेकिन बाद में वह खुद ही पड़ोस वाले घर में चला जाता है. घर में वह एक औरत की लाश देखता है. अनय घबराकर घर भागता है. घर के मेन दरवाजे से निकलते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी उसे कुचल देती है. फिल्म की शुरूआत में ही अनय की मौत हो जाती है.
फिल्म में एक बात गौर करने वाली है कि हर एक तूफान के बाद कोई ना कोई अनहोनी होती है. लगभग 15 से 20 मिनट के अंतराल के बाद तापसी की एंट्री होती है. फिल्म अब 2021 के समय में चली जाती है. तापसी अपने टीवी पर उसी बच्चे को देखती है, जिसकी मौत कई साल पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कुचलकर हो जाती है. दिलचस्प बात है कि दोनों टीवी से ही एक-दूसरे से बात करते हैं. इतने सालों बाद फिर से अतीत अपने आप को दोहराता है. अनय फिर से पड़ोस वाले घर में जाने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार तापसी उसे बचा लेती है. बस यहीं से कहानी में ट्विस्ट शुरू होता है.
कहानी में है मर्डर मिस्ट्री
थ्रिल और सस्पेंस से भरी इस फिल्म में मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है. जो शुरूआत से लेकर अंत तक चलती रहती है. कहानी का एक प्लॉट मर्डर भी है, जिसे अनय देखता है.
कैसी है एक्टिंग?
फिल्म में सभी किरदारों ने दमदार एक्टिंग की है. पवेल गुलाटी, तापसी पन्नू और सास्वता चटर्जी ने अपने किरदार को दमदार तरीके से निभाया है. तापसी ने जिस तरह से अपनी एक्टिंग की है. तापसी इस फिल्म में डॉक्टर का किरदार भी निभा रही हैं. जिस तरह से वह अपनी बात पर भरोसा करवाने की कोशिश करती हैं, वो वाकय ही शानदार है.
देखें या ना देखें
फिल्म को अनुराग कश्यप का डायरेक्शन मिला है. दोबारा को बनाने का यही उद्देश्य है कि देश में कुछ खास तरह के जॉनर्स की फिल्मों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे दर्शक अपने विवेक से भी समझ सकें. फिल्म की स्टोरी थोड़ी टेढ़ी है. लेकिन अगर आप थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ‘दोबारा’ फिल्म जरूर देखिए.