रिलीज से पहले करोड़ों में बिके ‘टाइगर 3’ के राइट्स, ‘पठान’ समेत इन फिल्मों पर OTT ने खेला बड़ा दांव

रिलीज से पहले करोड़ों में बिके ‘टाइगर 3’ के राइट्स, ‘पठान’ समेत इन फिल्मों पर  OTT ने खेला बड़ा दांव

जो लोग अभी भी सिनेमाघरों में जाने से कतराते हैं उनके लिए ओटीटी से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है. 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई है. अब फैंस इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं.

आज के दौर में फिल्मों के रिलीज होते ही ऑडियंस को उनके ओटीटी पर आने का इंतजार रहता है. जो लोग अभी भी सिनेमाघरों में जाने से कतराते हैं उनके लिए ओटीटी से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है. 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई है. इस फिल्म ने हर तरफ अपना परचम लहराया हुआ है. पठान लगातार ताबड़तोड़ कमाई किए जा रही है. सिनेमाघरों में भी लोग लगातार जाकर इस फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं.

लेकिन अब शाहरुख के फैंस को पठान के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार है. मिली जानकारी के अनुसार ओटीटी (OTT) पर पठान के लिए करोड़ों की बोली लग चुकी है. पठान के ओटीटी राइट्स को भारी भरकम के साथ खरीद लिया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्मों के राइट्स करोड़ों में बिके हैं.

पठान

पठान का डंका सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बज रहा है. इस फिल्म के छप्परफाड़ कमाई का शोर हर तरफ गूंज रहा है. शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी ने हर किसी का दिल खुश कर दिया है. वहीं फिल्म के ओटीटी राइट्स की भारी भरकम रकम के साथ खरीदे जा चुके हैं. खबरों की मानें तो पठान के राइट्स को अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिया है. इस फिल्म के लिए उन्होंने 100 करोड़ की कीमत चुकाई है.

ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा

ब्रह्मास्त्र की रिलीज को यूं तो काफी वक्त हो गया है. लेकिन इस फिल्म ने भी अपनी पकड़ बना रखी है. रणबीर और आलिया की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया. इस फिल्म ने 200 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं ब्रह्मास्त्र के ओटीटी राइट्स की बात करें तो, इसे डिज्नी+हॉटस्टार के साथ 80 करोड़ रुपए चुकाकर खरीद लिया है.

‘टाइगर 3 टाइगर 3 की रिलीज में भी काफी वक्त है, लेकिन सलमान खान की इस फिल्म ने अभी से अपना दबदबा बनाया हुआ है. टाइगर 3 का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार रिलीज से पहले इस फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को 200 करोड़ में बेचे जा चुके हैं.