अब चीन में रिलीज होगी श्रीदेवी की इंग्लिश-विंग्लिश, पांचवी पुण्यतिथि पर मिला फैंस को तोहफा
बॉलीवुड की मशहूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश उनकी बॉलीवुड की 'कमबैक' फिल्म रही हैं. ये फिल्म पर विदेश में रिलीज होने जा रही हैं.
श्रीदेवी की ‘इंग्लिश विंग्लिश’ दिवंगत एक्ट्रेस की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक मानी जाती है. गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित, ये फिल्म लगभग 11 साल पहले यानी साल 2012 में रिलीज की गई थी और इस फिल्म में आदिल हुसैन, सुजाता कुमार और प्रिया आनंद ने भी शानदार अभिनय किया था. श्रीदेवी की इस फिल्म को 2012 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपने विश्व प्रीमियर के लिए चुना गया था. दर्शक एक्ट्रेस अभिनेत्री श्रीदेवी और उनके अभिनय की तारीफ करते नहीं थके. अब, मशहूर फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर ‘इंग्लिश विंग्लिश’ 24 फरवरी को चीन में रिलीज होने वाली है.
गौरी शिंदे के निर्देशन में बनीं पहली फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी ने 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. ये फिल्म गौरी की अपनी मां से प्रेरित थी जो एक बिजनेस चलाती थी लेकिन उनकी इच्छा थी के काश वे अंग्रेजी सीख पाती. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी एक विशेष उपस्थिति हैं.
The legendary #Sridevi sprinkling magic in just two minutes in this cafe scene from #EnglishVinglish. You just wanna reach out to her Shashi & give her a tight hug..An undisputable female superstar in her own way. pic.twitter.com/CEkYI6bYrG
— Madhuri Prabhu (@madhuri_05) August 13, 2022
जानिए क्या है श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का कहना
हाल ही में एक इंटरव्यू में चर्चा करते हुए श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने कहा, “चीन में रिलीज होने वाली श्रीदेवी की ये दूसरी फिल्म होगी लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी दोनों फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुईं. मॉम उनकी पहली फिल्म थी और इस फिल्म ने चीन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. लोगों ने भी इस फिल्म को बहुत सारा प्यार दिया. मुझे पूरी उम्मीद है के इंग्लिश विंग्लिश भी अपना वही जादू बिखेर पाएगी.”
निधन के बाद दोनों बेटियों ने की एक्टिंग की शुरुआत
श्रीदेवी की’ मॉम’ ने चीन में सभी का दिल जीत लिया था. ये चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 8वीं भारतीय फिल्म रही है.आपको बतादें श्रीदेवी का निधन उनकी बेटी जान्हवी कपूर की पहली फिल्म धड़क के रिलीज होने से ठीक पहले हुआ था. इस बीच, उनकी सबसे छोटी बेटी खुशी कपूर भी इस साल फिल्मों की दुनिया में अपनी शुरुआत कर रही हैं. वह जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी.