Anupama: अनुपमा की मदद के लिए आए आईं काव्या, किया माया का पर्दाफाश

Anupama: अनुपमा की मदद के लिए आए आईं काव्या, किया माया का पर्दाफाश

सीरियल अनुपमा में हर दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. लेकिन इस बार हम माया और काव्या को लेकर बड़ा खुलासा शो में देखेंगे.

Mumbai : स्टार प्लस का पंसदीदा शो अनुपमा आने वाले एपिसोड के साथ बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. शो की कहानी फिलहाल माया के ईर्द-गिर्द घूमता नजर आ रही है. पिकनिक के दौरान माया ने अनुज को गले लगाने के साथ-साथ किस भी कर लिया था और इस पिकनिक से लौटने के बाद माया ने अनुज से अनुपमा को कुछ न बताने की रिक्वेस्ट की थी. लेकिन अनुपमा से पिकनिक का किस्सा छुपाने के बाद अनुज काफी गिल्टी महसूस कर रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि काव्या माया से मिलने के बाद शाह हाउस लौट जाएगी.

काव्या के घर आते ही लीला और वनराज उसे बुरा-भला सुनाने लगेंगे. इसी बीच बापू जी महाशिवरात्री का जिक्र करते हुए पूजा में सभी जोड़ों को एक-साथ बैठने का आदेश देंगे. दरअसल बापू जी ने शिवरात्री की पूजा के लिए अनुज और अनुपमा के साथ-साथ बरखा और अंकुश को आमंत्रित किया है. कपाड़िया मेंशन में माया पिकनिक की फोटो देखकर अंदर ही अंदर खुश होती है. तो दूसरी तरफ अनुपमा और छोटी अनु भी बैठकर बातें करते हैं.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की सादगी जीत लेगी दिल, फुटबॉल मैच के दौरान इस तरह मिले अजित कुमार की पत्नी और बेटे से

जब अनुज अनुपमा से शर्ट की बटन लगाने की रिक्वेस्ट करता है. तब माया बीच में बोल पड़ती है कि, मैं फ्री हूं बटन मैं लगा देती हूं. ऐसे में माया की बात सुनते ही अनुज और अनुपमा एक साथ नहीं बोल देते हैं. अनुपमा के अंदर जाते ही माया अनुज से पूछती है कि, क्या पिकनिक वाली रात के बाद अनुज माया को अवॉयड करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि अनुज इस बात का जवाब नहीं देता.

अनुपमा की मदद करेगी काव्या

जल्द ही हम देखेंगे कि महाशिवरात्री की पूजा के दौरान माया का सारा ध्यान अनुज की तरफ है. तभी माया काव्या से बताती है कि, उसने भी अनुज के लिए महाशिवरात्री का व्रत रखा है. साथ ही माया काव्या को कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स भी ऑफर करती है. हालांकि काव्या अपने करियर से ज्यादा तवज्जो अनुपमा को देने का फैसला करती है.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की सादगी जीत लेगी दिल, फुटबॉल मैच के दौरान इस तरह मिले अजित कुमार की पत्नी और बेटे से

क्या माया का चैप्टर होगा खत्म?

पूजा खत्म होते ही काव्या अनुपमा को माया की सारी सच्चाई बता देती है. वहीं सच पता चलने के बाद वनराज अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काने की जद्दोजहद में जुट जाता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि, माया का पर्दाफाश होने के बाद अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर इसका क्या असर पड़ता है. अब अनुपमा अनुज पर विश्वास कर पाएगी या फिर माया दोनों के रिश्ते में फूट डालने में कामयाब हो जाएगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.