Shehzada : कृति सेनन ने शेयर किया गाने का बीटीएस वीडियो, कार्तिक के साथ कोल्ड्रिंक पीते हुए आईं नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार रील शेयर की, जो शहजादा के गीत मुंडा सोना को बनाने के पीछे के पागलपन को दर्शाती है.
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म ‘शहजादा’ में हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं. कार्तिक आर्यन भी आज कल युवा पीढी के चहीते बने हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक और कृति की ये फिल्म, तेलुगु ब्लॉकबस्टर अला वैकुंठप्रेमलू की रीमेक है और इस साल 17 फरवरी को इसे थिएटर में रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें, रिलीज से पहले, कृति के साथ फिल्म के एक्टर्स और बाकी क्रू मेंबर्स ने फिल्म के ट्रेलर और गानों को अपने सॉशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.
फिल्म शहजादा रोहित धवन द्वारा निर्देशित की गई है. मेकर्स का मानना है कि ये फिल्म पारिवारिक मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए बनायीं गई है और ट्रेलर के लॉन्च के बाद से इस फिल्म ने लोगों की उम्मीदें और एक्साइटमेंट बढा दी हैं.
कृति सैनन ने किया मुंडा सोना गाने के पीछे के’पागलपन’ का खुलासा
हाल ही में, कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर की हैं, जिसमें शहजादा के पॉप्युलर ‘मुंडा सोना’ गाने को बनाने के पीछे का पागलपन नजर आ रहा है. साथ साथ इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कितनी दिक्कतों के साथ इस वीडियो को शूट किया गया है. रील वीडियो में कृति और कार्तिक कोल्ड ड्रिंक पीते हुए और फिल्म के सेट पर खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि वे ऐसेअजीब मौसम के बीच गाने की शूटिंग कर रहे थे, जहां तेज धूप या कभी-कभी बारिश का मिश्रण था. हालांकि, कठिन मौसम भी कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों को अपना बेस्ट शॉट देने से नहीं रोक पाया.
शहजादा के बारे में जानिए क्या है कार्तिक आर्यन का कहना
कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के बारें में बात करते हुए कहा था कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि शहजादा भूल भुलैया 2 की तुलना में एक बड़ी हिट साबित होगी. कार्तिक बोले कि “मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग शहजादा को देखें. मुझे उम्मीद है कि शहजादा अच्छा करेगी. हमारी इंडस्ट्री को इसकी जरूरत है. ये फिल्म सारा परिवार मिलकर देख सके इसलिए बनाई गई है और ये मास फैमिली एंटरटेनर है जिसे दर्शक बड़ी संख्या में देख सकते हैं.
दूसरी बार एक साथ नजर आएंगे कार्तिक और कृति
आपको बतादें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन इससे पहले लुका चुप्पी में भी एक साथ काम कर चुके हैं जहां इस जोड़ी की सराहना की गई थी. इस फिल्म में भी दोनों प्रेमी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और साथ में फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, राजपाल यादव, सचिन खेडेकर, और अन्य लोकप्रिय नाम शामिल है.