जिस किम कार्दशियन पर फिदा दुनिया, 14 की उम्र में हुआ पहला प्यार, माइकल जैक्सन से कनेक्शन

जिस किम कार्दशियन पर फिदा दुनिया, 14 की उम्र में हुआ पहला प्यार, माइकल जैक्सन से कनेक्शन

कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. नाजुक उम्र में भी किसी को प्यार हो सकता है और अधेड़ उम्र में भी. अपने हुस्न से सभी को दीवाना कर देने वाली किम कार्दशियन को भी बाली उम्र में प्यार हो गया था. ये उनका पहला प्यार था जो उन्हें माइकल जैक्सन के रिलेटिव से हुआ था.

पॉपुलर बिजनेस वुमन और मॉडल किम कार्दशियन की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. आज दुनिया उनकी दीवानी है और उन्हें पसंद करती है. लेकिन एक समय ऐसा था जब वे एक शख्स के प्यार में पागल हो गई थीं. वो उनका पहला प्यार था. उस समय उनकी उम्र भी अल्हड़ थी और एक्ट्रेस के लिए ये बिल्कुल नया एक्सपीरियंस था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

किम को 14 साल की उम्र में टी जे जैक्सन से मोहब्बत हो गई थी जो पॉपुलर पॉप डांसर माइकल जैक्सन के भतीजे थे. उनका प्यार काफी गहरा था क्योंकि ये कम उम्र में हुआ था. उस समय टीजे जैक्सन भी महज 16 साल के ही थे. वे किम कार्दशियन से 2 साल बड़े थे. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

किम की नैनी ने एक किताब लिखी थी जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया था और बताया था कि बेहद छोटी उम्र में किम ने टीजे को दिल दे दिया था. टीजे माइकल जैक्सन के बड़े भाई टीटो के बेटे थे. दोनों का ये रिश्ता दो सालों तक चला था. बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ गए. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

इसके बाद किम ने 19 साल की उम्र में पहली शादी की. उन्होंने सॉन्गराइटर डेमोन थॉमस से शादी की. उनकी पहली शादी महज 4 साल तक चली. इसके बाद उनकी लाइफ में क्रिस हमफ्रीज आए. क्रिस संग उनकी शादी महज 2 साल तक ही चल पाई. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

फिर किम कार्दशियन की लाइफ में तीसरे हसबेंड की एंट्री हुई. कान्ये वेस्ट के साथ उन्होंने काफी समय बिताया. दोनों की शादी 8 साल तक चली. वेस्ट के साथ किम की जोड़ी को सबसे लंबी जोड़ी माना जा सकता है. मगर अफसोस दोनों साल 2022 में अलग हो गए. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)