Raj Kapoor की होली पार्टी जब बनी Big B के लिए संजीवनी, ऐसे ट्रैक पर लौटी थी करियर की गाड़ी

Raj Kapoor की होली पार्टी जब बनी Big B के लिए संजीवनी, ऐसे ट्रैक पर लौटी थी करियर की गाड़ी

Holi 2023: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने राज कपूर की होली पार्टी में एक गाना गाया था जिसे यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म में शामिल किया. फिल्म तो चली ही साथ ही गाना भी अमिताभ बच्चन के करियर का सबसे बड़ा गाना साबित हुआ.


Happy Holi 2023: जब भी होली पर बने गानों की बात होती है तब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जिक्र जरूर होता है. वैसे तो उन्होंने खुद अपनी आवाज में होली के कई सारे गाने गाए हैं जो सुपरहिट भी हैं. लेकिन सिलसिला फिल्म में गाया उनका गाना ‘रंग बरसे’ का कोई तोड़ नहीं. इसमें रेखा संग उनका रोमांस भी खूब चर्चित था और फिल्म की स्क्रिप्ट में भी इस गाने का अहम रोल था. लेकिन उससे बड़ी बात कि इस गाने का महत्व तो अमिताभ बच्चन के करियर में भी काफी ज्यादा है. आइये होली 2023 के मौके पर जानते हैं कैसे.

दरअसल एक समय ऐसा था जब राज कपूर की होली इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी. बड़े-बड़े दिग्गज इस होली पार्टी का हिस्सा बनते थे. ये वो समय था जब अमिताभ बच्चन की कुछ फिल्में नहीं चल रही थीं. राज कपूर की होली में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे. जहां एक तरफ सभी सेलिब्रेशन में बिजी थे वहीं दूसरी तरफ अमितभ बच्चन शांत और हताश किनारे खड़े थे. जब राज कपूर की नजर उनपर पड़ी तो वे अमिताभ के पास गए और उनसे गाने के लिए कहा. राज ने अमिताभ को समझाया कि त्योहार का माहौल है. थोड़ा उत्साह बढ़ाओ. क्या पता तुम्हारा गाना किसी को पसंद आ जाए और काम बन जाए.

ये भी पढ़ें- Tu Jhoothi Main Makkaar Review : रोमकॉम को लगा इमोशंस का परफेक्ट तड़का, पढ़े लव रंजन की फिल्म का पूरा रिव्यू

राज कपूर की ये बात सच साबित हुई. अमिताभ बच्चन ने अपने पिता का लिखा लोक गीत ‘रंग बरसे’ गाया और पार्टी में धूम मचा दी. उन्हें ये गीत गाते हुए पार्टी में मौजूद यश चोपड़ा ने भी सुन लिया और फिर क्या था. यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म सिलसिला में इस गीत को शामिल किया और इस तरह से राज कपूर की पार्टी बन गई अमिताभ बच्चन के लिए एक संजीवनी.

ये भी पढ़ें- जब विद्या बालन ने बिना कुछ पहने कराया था फोटोशूट, 8 साल बाद तस्वीर ने एक बार फिर से मचाई सनसनी, देखें

फिल्म सिलसिला की बात करें तो ये मूवी साल 1981 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा मूवी में जया बच्चन और संजीव कुमार भी अहम रोल में थे. ये मूवी सुपरहिट रही थी और इसके बाद से एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के करियर की गाड़ी पटरी पर लौट आई थी. इसके सारे गाने सुपरहिट रहे थे जिसमें अमिताभ बच्चन द्वारा गाया गीत रंग बरसे भी था जो उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखा था.