पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख पर NIA का शिकंजा, दुबई जाने से रोका, 2 घंटे तक चली पूछताछ

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख पर NIA का शिकंजा, दुबई जाने से रोका, 2 घंटे तक चली पूछताछ

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दुबई जाने से रोक दिया गया. सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उनपर शिकंजा कस दिया है.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala) के बाद एक बार फिर से मनकीरत औलख का नाम सुर्खियां बटोर रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मनकीरत को आड़े हाथ ले लिया है. दरअसल, मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें दुबई जाने से रोक दिया. जिसके बाद दो घंटे तक उनसे पूछताछ भी की गई. खबरों की मानें तो पूछताछ के दौरान उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि, इसके बाद मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) अपने घर वापस आ गए. बताया जा रहा है कि उनपर सिद्धू मूसेवाला मामले को लेकर शिकंजा कसा जा रहा है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तोसिंगर मनकीरत औलख अपने दो साथियों के साथ शुक्रवार को दुबई में अपना एक शो करने जा रहे थे. उनके इस प्रोग्राम की सूचना एनआईए को पहले से ही थी. जिसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी दुबई की फ्लाइट थी. ऐसे में एनआईए की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची और सिंगर को देखते ही रोक लिया. रोकने के बाद उनसे एयरपोर्ट पर ही पूछताछ हुई. जिसके बाद उन्हें आगाह किया गया कि वो इस तरह से विदेश नहीं जा सकते हैं.

वहीं, ये कोई पहली बार नहीं है जब एनआईए की टीम ने उनसे पूछताछ की है. इससे पहले भी टीम उन्हें दिल्ली बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. इतना ही नहीं, हिंदुस्तान टाइम्स की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि सिंगर से उनका पासपोर्ट तक ले लिया गया है. हालांकि, मनकीरत औलख शुरू से साफ कर चुके है कि उनका सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उनका किसी तरह कोई हाथ नहीं था. ना ही उस केस से उनका कोई लेना देना था.

इन सबके बाद शाम को मनकीरत औलख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडिो स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उनका शो दुबई के Vii क्लब में बुक था. लेकिन, कुछ तकनीकी कारणों की वजह से वो इवेंट में नहीं पहुंच सके. उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही इस इवेंट की नई तारीख की अनाउंसमेंट करूंगा.’