गांधी जयंती के मौके पर शाहरुख खान ने किया बापू को याद, फैंस को दी खास नसीहत
गांधी जयंती के मौके पर शाहरुख खान ने महात्मा गांधी को ट्रिब्यूट दिया है. जवान की सक्सेस एंजॉय कर रहे शाहरुख खान ने फैंस को बापू की महानता याद करने की हिदायत दी और उनकी टीचिंग्स को आत्मसात भी किया. शाहरुख, गांधी जी पर बनी एक फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से साल 2023 में फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया है. तीन दशक के करियर में शाहरुख खान ने कई सारी फिल्मों में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. शाहरुख सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने व्यूज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में शाहरुख ने गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी को याद किया है और उनके नाम एक पोस्ट भी लिखा है.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर महात्मा गांधी की एक प्रतिमा की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- महात्मा गांधी की टीचिंग्स टाइमलेस हैं. ये प्यार और एकता के भाव को रेखांखित करती हैं. महात्मा गांधी ने सिखाया है कि कैसे एक इंसान को आपदा और दुर्भाग्य के क्षणों में अपना मनोबल नहीं खोना चाहिए और सामना करना चाहिए. आज गांधी जयंती के मौके पर आइये गांधी जी को और उनकी महानता को याद करते हैं.
Mahatma GandhiJis teachings are timeless and have underlined the importance of compassion, unity and love. He taught us how to never lose spirit and heart in the face of adversity. Lets remember him and celebrate his legacy on the special occasion of Gandhi Jayanti. pic.twitter.com/a4SQsY5x7r
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2023
बता दें कि शाहरुख खान ने एक दफा महात्मा गांधी पर बनी कमल हासन की फिल्म हे राम में काम किया था. इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब प्रशंका की गई थी और उनका कैरेक्टर भी जरा हटकर था. फिल्म को लेकर बवाल जरूर हुआ था लेकिन कई सारे लोग इस फिल्म के प्रशंसक भी हैं. इस फिल्म में गांधी जी का रोल दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने प्ले किया था.
ये भी पढ़ें- क्योंकि मैं अब थक गया हूं, पंकज त्रिपाठी बोले- 340 दिन एक्टिंग नहीं कर सकते
2023 शाहरुख के नाम
साल 2023 कई मायनों में शाहरुख खान के नाम रहा. पहले उनकी पठान ने साल की शुरुआत धमाकेदार कमाई से की. इसके बाद बीच में उनकी फिल्म जवान ने कोहराम मचाया. अब एक्टर की फिल्म डंकी दिसंबर के महीने में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि शाहरुख खान की पठान ने 1000 करोड़ की कमाई की थी लेकिन जवान ने बड़ी तेजी से पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना खत्म होने को है और अभी भी ये फिल्म खूब कमाई कर रही है.