विवेक ओबेरॉय के पूर्व बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्टर संग की थी करोड़ों की ठगी

विवेक ओबेरॉय के पूर्व बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्टर संग की थी करोड़ों की ठगी

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय से 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में अब पुलिस ने उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एक्टर की फर्म 'ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट एलएलपी' ने जुलाई में पुलिस को ठगी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. एक्टर ने आरोप लगाया था कि, कंपनी को हुए मुनाफे के पैसों को उनके बिजनेस पार्टनर ने अपने लोगों में बांट दिया और उन्हें उनका हिस्सा नहीं दिया गया.

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय से 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक्टर के पूर्व बिजनेस पार्टनर संजय साहा को गिरफ्तार भी कर लिया है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, विवेक ओबेरॉय की फर्म ‘ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट एलएलपी’ ने जुलाई में आनंदिता एंटरटेनमेंट एलएलपी के पार्टनर संजय साहा, नंदिता साहा, राधिका नंदा और कई लोगों के खिलाफ जुलाई में पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी.

दरअसल विवेक ओबेरॉय ने बताया था कि, इन्वेस्टमेंट के बाद मुनाफे की रकम में वो भी हिस्सेदार होंगे. लेकिन मुनाफा तो दूर… एक्टर ने आरोप लगाया कि, संजय साहा ने कंपनी के डिपॉजिट पैसों को भी अपने ही लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिया. साथ ही उनके अकाउंट से भी पैसे निकाले गए हैं.

विवेक ओबेरॉय से करोड़ों की ठगी

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने जिस पूर्व बिजनेस पार्टनर के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाया था. वो संजय साहा खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताता है. एक्टर के सीए देवेन बाफना के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय ने साल 2017 में ऑर्गेनिक एलएलपी कंपनी की शुरुआत की थी.

हालांकि, कंपनी को फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने कंपनी को बंद करने का फैसला ले लिया था. इस दौरान एक्टर की मुलाकात संजय साहा से हुई थी. बता दें कि, संजय साहा से कई बार मिलने के बाद विवेक ओबेरॉय ने उनकी कंपनी आनंदिता एंटरटेनमेंट के जरिए फिल्म बनाने का फैसला लिया था.

कैसे हुई धोखाधड़ी?

एक्टर के सीए के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय ने फिल्म बनाने के लिए अपने बिजनेस पार्टनर को करीब 95.72 लाख रुपये दिए थे. साल 2020 से 2021 के बीच में एक्टर लगातार निवेश करते रहें. इस दौरान एक्टर को बताया गया था कि, वो जल्द नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी फिल्म करने वाले हैं. जिसके बाद विवेक ओबेरॉय ने 51 लाख रुपये भी दे दिए थे.

इस दौरान विवेक ओबेरॉय ने राइटर और डायरेक्टर के नाम पर भी कई बार पेमेंट की. बता दें कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होनी थी. हालांकि, एक्टर का आरोप है कि पैसे आते ही उनके बिजनेस पार्टनर संजय साहा ने सारे पैसे अपने लोगों के बीच बांट दिए. गौरतलब है कि, संजय साहा ने विवेक ओबेरॉय को गलत जानकारी दी थी. दरअसल जो फिल्म वो नवाजुद्दीन के साथ बनाने का दावा कर रहे थे, वो फिल्म आनंदिता एंटरटेनमेंट से नहीं, बल्कि आनंदिता स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बनाई गई है.

(इन्पुट: विवेक)