सऊदी में अनुराग कश्यप को किया गया था गिरफ्तार, वजह हैरान कर देगी
Anurag Kashyap Saudi Arabia: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक घटना का खुलासा किया है, जब उन्हें सऊदी अरब में गिरफ्तार कर लिया गया था.
Anurag Kashyap Saudi Arabia: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अब तक अपने करियर में कई हिट फिल्में और वेब सीरीज दी हैं. इन दिनों वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत‘ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. विकी कौशल, करण मेहता, अलाया एफ स्टारर ये फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
अब इस फिल्म के बीच अनुराग कश्यप ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक किस्से का जिक्र किया है जब उन्हें सऊदी अरब में गिरफ्तार कर लिया गया था. चलिए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे कि वजह क्या थी?
जानिए क्यों किया गया था गिरफ्तार
यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड विद समदीश के साथ हाल ही में हुई एक बातचीत में अनुराग ने इस घटना का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वो डेनमार्क में फंसे हुए थे, उन्हें जल्दी वापस आना था, लेकिन कोई फ्लाइट नहीं थी, जिसके बाद वो ट्रेन पकड़कर रोम पहुंचे. वहां से उन्होंने सऊदी के फ्लाइट की टिकट ली.
अनुराग ने आगे बताया कि फ्लाइट में अभी पांच घंटे बाकी थे और वो काफी थके हुए थे, उनके पास शराब थी और वो लाउंज में गए और वहां बैठकर उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था और उसी हालत में उन्होंने सऊदी की फ्लाइट ली. वो सऊदी जैसे ही पहुंचे, वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि वो वहां की सड़कों पर नशे की हालत में चल रहे थे.
3 घंटे बाद शांत हुआ था मामला
इस घटना के बारे में अनुराग ने आगे बताया कि गिरफ्तार होने के बाद वो काफी परेशान हो गए थे. उन्हें बिठाया गया और फिर उनसे पूछताछ शुरू हुई. अनुराग ने कहा कि किस्मत से उनका फोन उनके पास था और फिर उन्होंने रॉनी स्क्रूवाला को फोन किया और इन सबके बारे में बताया. रॉनी ने अनुराग से फ्लाइट नंबर पूछा, हालांकि अनुराग ने कौन सी फ्लाइट ली, आगे उन्हें किस फ्लाइट से जाना था, नशे में होने के कारण उन्हें कुछ पता नहीं था. रॉनी ने अनुराग से कहा कि चिंता ना करो और फिर ये सारी चीजें तीन घंटे तक चलीं, जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.