दिसंबर 2023 में बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका, शाहरुख, रणबीर और प्रभास समेत इन सुपरस्टार की 7 फिल्में होंगी रिलीज

दिसंबर 2023 में बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका, शाहरुख, रणबीर और प्रभास समेत इन सुपरस्टार की 7 फिल्में होंगी रिलीज

Movie Release In December 2023: फुल पॉवर पैक्ड होने वाला है दिसंबर का महीना. बॉक्स ऑफिस पर एक दो फिल्में नहीं बल्कि 7 बड़ी फिल्में नज़र आने वाली हैं. शाहरुख खान से लेकर प्रभास और कैटरीना कैफ से लेकर रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर विक्की कौशल तक कई बड़े सितारे आपस में टकराएंगे. देखिए दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट.

दिसंबर में फिल्म रिलीज करना फिल्म मेकर्स की पहली पसंद होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिसंबर में क्रिसमस से लेकर नए साल की छुट्टियां और जश्न का माहौल होता है. यानी मौका भी है और दस्तूर भी. शाहरुख खान की ‘जवान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब पावर-पैक्ड दिसंबर होने वाला है. दिसंबर 2023 में एक-दो नहीं बल्कि पूरी 7 फिल्में थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं.

अगर आप मूवी लवर है तो ये खबर खास आपके लिए है. जैसे-जैसे साल खत्म होते जा रहा है, वैस-वैसे मनोरंजन की डोज डबल नहीं बल्कि 7 गुना होने वाली है. आखरी महीने यानि दिसंबर में 7 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इन 7 फिल्मों मे से 3 फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नज़र आएंगी. यानि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होगा.

डंकी vs सालार

इसे साल का सबसे बड़ा क्लैश भी कहा जा सकता है. जहां एक तरफ होगी शाहरुख खान की डंकी तो दूसरी तरफ होगी प्रभास की सालार. दो दिग्गज स्टार्स की भिंडत मजेदार होने वाली है. दो बड़े स्टार्स, दो बड़ी फिल्में. दोनों ही फिल्में 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी.

एनिमल vs सैम बहादुर

दिसंबर के पहले ही दिन एनिमल और सैम बहादुर रिलीज होंगी. रणबीर कपूर और विक्की कौशल में से कौन आगे निकलेगा? कौन रह जाएगा पीछे? ये मुकाबला जबरदस्त होने वाला है. जहां सैम बहादुर के चर्चे काफी समय से हैं तो वहीं एनिमल के हाल ही में रिलीज टीजर ने सभी को फिल्म देखने के लिए बेसब्र कर दिया है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.

ऑपरेशन वेलेंटाइन

ऑपरेशन वेलेंटाइन में मानुषी छिल्लर और वरुण तेज लीड रोल में नज़र आएंगे. फिल्म 8 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. ये फिल्म रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी भारत पर हुए असल हवाई हमलों पर होगी. इस फिल्म को इंडियन एयरफोर्स के लिए एक ट्रिब्यूट की तरह भी देखा जा रहा है.

मैरी क्रिसमस vs योद्धा

कैटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली. फिल्म काफी चर्चा में है. वहीं इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा भी रिलीज होने वाली है. फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं. अब दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ेगा ये देखना दिलचस्प होगा.