जब परवेज मुशर्रफ से मिले संजय दत्त, तस्वीर वायरल होते ही मचा था बवाल
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. परवेज से साल 2022 में संजय दत्त ने मुलाकात की थी. वे उस समय दुबई में थे. इस दौरान की फोटो खूब वायरल हुई थी और संजय दत्त को विरोध का सामना भी करना पड़ा था.
Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे काफी वक्त से बीमार थे. परवेज का जन्म भारत में हुआ था और आजादी के बाद उनका परिवार पाकिस्तान चला गया था. उनका भारत के साथ गहरा नाता रहा है. वे भारत के राजनीति, फिल्म और स्पोर्ट जगत से जुड़े कई सारी पर्सनालिटीज को पसंद करते थे. लेकिन साल 2016 में हुए उरी अटैक के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कभी पहले जैसे नहीं रहे. इसके बाद कोई भी स्टार अगर पाकिस्तान की किसी नामी हस्ती से मिलता तो बवाल मच जाता. ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ भी देखने को मिला था.
दरअसल साल 2022 में संजय दत्त ने परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की थी. वे इस दौरान दुबई में थे. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. उस दौरान भी परवेज बीमार थे और व्हीलचेयर में बैठे नजर आ रहे थे. फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई बवाल मच गया. लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए थे. किसी का मानना था कि ये फोटो जिम की है. किसी को लगा कि दोनों अचानक ही मिल गए. तो कुछ लोगों को परवेजा और संजय दत्त की ये मुलाकात कभी रास नहीं आई.
#SanjayDutt met in #Dubai with Fmr #Pakistan Army General #PervezMusharaf who was responsible for #KargilWar Wondering if the security agencies know about what the whole meeting was all about Also #ArunachalPradesh Govt must remove him as state’s brand ambassador if not done yet pic.twitter.com/YTU0SjXXXk
— Gautam Aggarwal