मेरा देश मुझे हर चीज से प्यारा है जावेद साहब… सबूर अली के बाद अब इस एक्ट्रेस को लगी मिर्ची

मेरा देश मुझे हर चीज से प्यारा है जावेद साहब… सबूर अली के बाद अब इस एक्ट्रेस को लगी मिर्ची

पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशम खान का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें वो जावेद अख्तर के बयान की निंदा करती नजर आ रही हैं. बता दें कि उनके बयान के बाद पाकिस्तान में बवाल छिड़ गया है.

गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनके बयानों की वजह से पाकिस्तान के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. जहां पाकिस्तान में लोग उनके बयान पर भड़के हुए हैं वहीं, भारत में हर कोई उनका समर्थन कर रहा है. एक के बाद एक पाकिस्तानी सितारे जावेद अख्तर पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस रेशम खान (Actress Resham Khan) ने जावेद अख्तर की निंदा की है.

दरअसल, एक्ट्रेस रेशम खान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर के बयान की निंदा की है. जावेद अख्तर के बयान के बाद अब पाकिस्तान में बवाल खड़ा हो गया है. अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि मेरा देश मुझे किसी भी चीज से ज्यादा प्यारा है. जावेद अख्तर साहब ने फैज फेस्टिवल सेशन में मेरे देश के बारे में क्या कहा, इसके बारे में मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी.

यहां देखें रेशम की इंस्टा स्टोरी

रेशम खान की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि, मैं उनके शब्दों की निंदा करती हूं. हमारे रीति-रिवाजों के हिसाब से, हम मेहमानों को भगवान की दया मानते हैं, लेकिन पाकिस्तान हमारे लिए हमारे दिल और जान से ज्यादा कीमती है. इसके एक दिन पहले रेशम खान ने गायक अली जाफर की ओर से जावेद अख्तर के सम्मान में आयोजित डिनर में अपनी और जावेद अख्तर की फोटोज शेयर की थीं. इस दौराने उन्होंने कहा था कि वो इस तरह की सभा का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं.

बता दें कि जावेद अख्तर हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गए थे. पाकिस्तान में उन्होंने लाहौर में फ़ैज़ फ़ेस्टिवल में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने कुछ ऐसे शब्द बोले जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने कहा कि, “हमने तो नुसरत और मेहंदी के बड़े-बडे़ फ़ंक्शन किए. आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. तो हकीकत ये है कि हम एक-दूसरे को इल्जाम ना दें, उससे समाधान नहीं निकलेगा.”