Paris Hilton: जब एक्स-बॉयफ्रेंड के बहकावे में आ गई थीं पेरिस हिल्टन, लीक वीडियो पर छलका दर्द

Paris Hilton: जब एक्स-बॉयफ्रेंड के बहकावे में आ गई थीं पेरिस हिल्टन, लीक वीडियो पर छलका दर्द

Paris Hilton Statement: हॉलीवुड मॉडल पेरिस हिल्टन को तब शर्मसार होना पड़ा था जब एक्स बॉयफ्रेंड संग उनका इंटीमेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब मॉडल ने इसपर खुलासा किया है और बताया है कि कैसे उनके साथ धोखा किया गया और सभी ने खूब मजे लिए.

Paris Hilton Statement:पेरिस हिल्टन आज इंटरनेशनली काफी पॉपुलर हैं और मॉडल की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. उनका फैशन सेंस, उनका लुक, उनका अंदाज, सब फैंस को भाता है. एक्ट्रेस भी फैंस संग कनेक्ट करती हैं और अपने जीवन से जुड़ी बातें शेयर करती हैं. हाल ही में पेरिस हिल्टन ने सेक्स टेप से जुड़ा अपना दुखद अनुभव शेयर किया. पेरिस हिल्टन का उनके एक्स बॉयफ्रेंड रिक सेलोमन संग वीडियो लीक हो गया था जिस वजह से मॉडल को काफी शर्मशार होना पड़ा था. अब उन्होंने इसपर खुलासा किया है और बताया है कि इस हादसे के बाद वे कितनी ज्यादा आहत हो गई थीं.

किसी के लिए भी प्राइवेसी से बढ़कर कुछ भी नहीं होता. अगर किसी की प्राइवेट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएं तो दिक्कतें काफी बढ़ जाती हैं. ये इतना बुरा अनुभव होता है जिसे जता पाना आसान नहीं. हाल ही में पेरिस ने अपने इंटीमेंट वीडियो लीक होने पर कहा- हमने नाइटआउट किया था और हमने ड्रिंक भी कर रखी थी. मेरे एक्स-बॉयफ्रेंड ने ये आइडिया सुझाया कि हमें सेक्स का वीडियो बनाना चाहिए. कोई भी तीसरा इसे नहीं देखेगा. उसने ये तक कहा कि अगर मैं इसके लिए तैयार नहीं हूंगी तो वो किसी और को ढूंढ़ लेगा.

View this post on Instagram

A post shared by Paris Hilton (@parishilton)

ये भी पढ़ें- हां बहुत दर्द हुआ, हिलने और सांस लेने में भी- एक्शन सीन के दौरान अमिताभ घायल

एक्स-बॉयफ्रेंड के बहकावे में आईं

हिल्टन ने आगे कहा कि- मुझे सेक्स का आइडिया सही नहीं लगा. लेकिन मैं उतनी परिपक्व नहीं हुई थी कि अकेले कोई डिसीजन ले पाती. मैंने अवॉइड किया. तबतक किया जबतक मैं कर सकती थी. वीडियो फिल्माने से पहले मैंने ड्रग्स और अलकोहल लिया हुआ था. मुझे उसके सामने खुद को साबित करना था और मैंने ऐसा किया. ये वीडियो मेरी स्मृतियों में जिंदा रह गया. उस दौरान मेरे कई पहचानवालों ने मजे लिए. मीडिया ने इसका शोर मचा दिया और बढ़चढ़ कर दिखाया गया. मेरे परिवारवालों तक को इसमें घसीटा गया.

ये भी पढ़ें- एक मुक्का खाकर कोमा में चले गए थे अमिताभ बच्चन, 41 साल बाद लगी चोट तो याद आई कहानी

जहां से छिपाई प्रेग्नेंसी की बात

बता दें कि पेरिस हिल्टन हाल ही में मां बनी हैं और वे अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. मॉडल जब प्रेग्नेंट हुई थीं तो उन्होंने इस बात को किसी तक भी शेयर नहीं होने दिया. सिर्फ वे और उनके पार्टनर ही इस बारे में जानते थे. यहां तक कि अपने पैरेंट्स से भी पेरिस ने इस बात को छिपाकर रखा. वे इस पल को सिर्फ खुद तक सिमेटकर रख लेना चाहती थीं. वो अपनी प्राइवेसी को फुली एंजॉय करना चाहती थीं.