Chandramukhi 2 Box Office: चंद्रमुखी के आगे फीकी रही द वैक्सीन वॉर, 4 दिन में कंगना की फिल्म ने इतने कमाए
Chandramukhi 2 Box Office Day 4 Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने रोल्स में प्रयोग करने से पीछे नहीं हटती हैं. आजकल वे फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की बात करें तो इसमें कंगना के रोल को फैंस पसंद कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है.
चंद्रमुखी 2, फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर से टकराने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. मूवी में चंद्रमुखी बनकर आईं कंगना रनौत को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. चार दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 34.70 करोड़ के आसपास की कमाई की है. ये कलेक्शन तब आया है जब पहले से ही शाहरुख खान की जवान, पुलकित सम्राट की फुकरे 3 और नाना पाटेकर की द वैक्सीन वॉर रिलीज हुई है.
कंगना रनौत और राघव लॉरेंस स्टारर इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार ‘चंद्रमुखी 2’ तमिल बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. ठीक-ठाक ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ अब रेस में आगे निकलती नजर आ रही है. चार दिन में कंगना-राघव स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 34.70 करोड़ की कमाई की है. चंद्रमुखी 2 ने अपने चौथे दिन (सभी भाषाओं में भारत में) करीब 6.80 करोड़ की कमाई की.
रविवार को कितना कमाया?
संडे, 01 अक्टूबर, 2023 को फिल्म ने कुल मिलाकर 28.41% तेलुगु ऑक्यूपेंसी थी. वहीं, 46.79 फिल्म की तमिल ऑक्यूपेंसी थी. फिल्म की संडे कलेक्शन की बात करे तो, फिल्म ने इस संडे करीब 8 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकी वैक्सीन वॉर उम्मीद के मुताबिक कमाई करती नजर नहीं आ रही है. फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है उस लिहाज से ये कहा जा सकता है कि कंगना की ये फिल्म इस वीकेंड तक 50 करोड़ की कमाई कर लेगी. लेकिन फिल्म के लिए 100 करोड़ कमा पाना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- क्योंकि मैं अब थक गया हूं, पंकज त्रिपाठी बोले- 340 दिन एक्टिंग नहीं कर सकते
चंद्रमुखी 2 के बारे में
बता दें, चंद्रमुखी 2साल 2005 में आई एक साउथ फिल्म का सीक्वल है. उस फिल्म में ऑनस्क्रीन रजनीकांत के साथ ज्योतिका नजर आई थी. अब इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कंगना रनौत ने राजा के दरबार की खूबसूरत डांसर का शानदार रोल प्ले किया है. वहीं राजा के रोल में राघव लॉरेंस की दमदार एक्टिंग भी खूब पसंद की जा रही है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.