शाहरुख खान की जवान में कुछ खास नहीं, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया बयान

शाहरुख खान की जवान में कुछ खास नहीं, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया बयान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान की हर तरफ तारीफ हो रही है लेकिन नामी फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इस बात से इत्तेफाक रखते नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म के बारे में बात की है और कहा है कि शाहरुख की ये फिल्म बिल्कुल औसत है.

शाहरुख खान की फिल्म जवान की तारीफ हर तरफ देखने को मिल रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की और उसकी कमाई ही उसकी सफलता की गवाही देती है. जहां एक तरफ जवान फिल्म को लेकर फैंस के बीच अभी भी क्रेज देखने को मिल रहा है और फिल्म दुनियाभर में कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ द वैक्सीन वार के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म पर रिएक्ट किया है और निगेटिव रिव्यू दिए हैं.

विवेक अग्निहोत्री हमेशा से सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की थी. लेकिन अब उनकी फिल्म वैक्सीन वार रिलीज हुई है और उसका सामना शाहरुख खान की जवान से हो रहा है. रिलीज के करीब एक महीने पूरे कर लेने के बाद भी शाहरुख की जवान का कलेक्शन काफी तगड़ा जा रहा है. अब शाहरुख की जवान कैसी है ये वैक्सीन वार के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी बता दिया है.

हालिया इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री से जवान के बारे में पूछा गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें ये फिल्म कैसी लगी. विवेक के मुताबिक उन्हें ऐसा लगता है कि शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्मों में कुछ खास नहीं है और वे इससे भी बेहतर काम कर सकते हैं. डायरेक्टर ने कहा कि हाल ही में शाहरुख की जितनी भी फिल्में आई हैं वो विवेक ने देखी हैं और उन्हें वो फिल्में कुछ खास नहीं लगीं. एक्शन दिखाने के लिहाज से ये फिल्में ठीक हैं लेकिन अगर फिल्ममेकिंग के स्टैंडर्ड की बात करें तो ये औसत मानी जाएगी.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह Vs मोनालिसा, किसके पास है ज्यादा पैसा? जानें दोनों की नेटवर्थ

जवान के आगे वैक्सीन वार फेल

विवेक ने कहा कि अगर कोई फिल्म सिर्फ बिजनेस करने के लिहाज से बनाई जा रही है तो उसे एक बड़ी फिल्म नहीं कहा जा सकता है. कुछ अच्चे टॉपिक्स का इस्तेमाल फिल्मों में कर के उसे औसत दर्जे की बना देना ठीक नहीं है. एक्टर ने कहा कि उन्हें इससे एलर्जी है. बता दें कि शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. वहीं विवेक की बात करें तो 28 सितंबर को रिलीज हुई उनकी वैक्सीन वार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है.