Jr NTR के कजिन का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

Jr NTR के कजिन का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

जूनियर एनटीआर के कजिन अभिनेता तारक रत्न ने शनिवार को कुप्पम के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली है. कुछ दिनों पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जूनियर एनटीआर के कजिन अभिनेता तारक रत्न (Taraka Ratna) को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद अब उनका निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक, वो कोमा में थे. शनिवार को उन्होंने कुप्पम के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि एनटीआर के कजिन तारक रत्न को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में नारा लोकेश युवगलम पदयात्रा में भाग लेने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. उसी वक्त वो मौके पर गिर पड़े थे. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था.

जाने-माने तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी ने भी साथी अभिनेता की मौत पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा कई बड़े सितारों ने दिवंगत अभिनेता तारक रत्न के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. बता दें कि तारक रत्न को ‘अमरावती’ में उनके काम और वेब सीरीज ‘9 आवर्स’ में जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है.