Bigg Boss 2023 Finale Date: किसके सिर सजेगा बिग बॉस 16 का ताज? डेट और टाइम से प्राइज मनी तक, जानें पूरी डिटेल्स

Bigg Boss 2023 Finale Date: किसके सिर सजेगा बिग बॉस 16 का ताज? डेट और टाइम से प्राइज मनी तक, जानें पूरी डिटेल्स

BiGG Boss 16 Finale Date and Time in Hindi: बिग बॉस के 16वें सीजन को उसका विजेता मिलने वाला है. ऐसे में चलिए हम आपको ग्रैंड फिनाले की डेट, टाइम से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म और प्राइज मनी तक सारी जानकारी देते हैं.

बिग बॉस 2023: टीवी का कंट्रोवर्शियल और सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव है. बस, थोड़ा इंतजार और उसके बाद फिर इस सीजन को उसका विजेता मिल जाएगा. बिग बॉस का ये सीजन 1 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जिसने लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं 4 महीने से भी ज्यादा समय के बाद अब ये शो अपने विनर के साथ ऑफ एयर होने वाला है.

आज हम आपको बताने वाले हैं कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले कब होने वाला है, वहीं टीवी के अलावा मोबाइल पर आप इसे कहां लाइव देख सकते हैं. उसके साथ ही हम आपको टॉप 5 फाइनेलिस्ट के नाम और प्राइज मनी के बारे में भी बताएंगे.

इस दिन है ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस के फैंस को इसके ग्रैंड फिनाले का लंबे समय से इंतजार है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर वो कौन होगा, जो अपने नाम इस सीजन का खिताब करेगा. हालांकि अब जल्द ही वो नाम दुनिया के सामने होगा. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी यानी रविवार के दिन होगा, जिसे सलमान खान होस्ट करते दिखेंगे.

कहां देख सकते हैं लाइव?

रविवार के दिन बिग बॉस का फिनाले एपिसोड रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर शुरू होगा. हालांकि टीवी के अलावा आप इसका लुत्फ अपने मोबाइल स्क्रीन पर भी उठा सकते हैं. सेम टाइमिंग पर आप ग्रैंड फिनाले का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट एप पर ले सकते हैं. साथ ही इसे जियो टीवी पर भी देखा जा सकता है.