TV9 Exclusive: मैं घर से भाग जाना चाहता था, बिग बॉस विनर MC Stan हुए भावुक

TV9 Exclusive: मैं घर से भाग जाना चाहता था, बिग बॉस विनर MC Stan हुए भावुक

बिग बॉस-16 के विजेता रैपर एमसी स्टैन ने कहा कि बिग बॉस के पहले दिन मैं घर से भाग जाना चाहता था. स्टैन ने कहा घर वाले प्राउड फील कर रहे हैं.

चर्चित टीवी रियालिटी शो बिग बॉस-16 को अपना विनर मिल गया है. पुणे के रहने वाले एमसी स्टैन ने शो को जीत लिया है. रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जीत को लेकर बधाईयों का ट्रेंड चल पड़ा है. बता दें कि बिग बॉस ट्रॉफी जीतने के लिए एमसी स्टैन और शिव ठाकरे के बीच मुकाबला था. इस बीच TV9 से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्टैन ने कहा कि जिसने भी उन्हें सपोर्ट किया उन सभी का वो धन्यवाद करते हैं.