80 हजार के जूते समेत डेढ़ करोड़ की चेन, जानिए ‘बस्ती की हस्ती’ एमसी स्टैन की कुल संपत्ति

80 हजार के जूते समेत डेढ़ करोड़ की चेन, जानिए ‘बस्ती की हस्ती’ एमसी स्टैन की कुल संपत्ति

Bigg Boss 16 Winner MC Stan: छोटे पर्दे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) अब खत्म होग गया है. शो को उसका विनर भी मिल गया है.

Bigg Boss 16 Winner MC Stan: छोटे पर्दे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) अब खत्म होग गया है. शो को उसका विनर भी मिल गया है. एमसी स्टैन (Mc Stan) ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीत ली है. हालांकि शुरुआत से ही एमसी स्टैन को शो की ट्रॉफी में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन धीरे-धीरे शो आगे बढ़ता गया और एमसी को शो का मतलब समझ में आने लगा.

एमसी स्टैने बिग बॉस 16 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. एमसी स्टैन की जर्नी भी बिग बॉस के घर में देखने लायक रही. उनकी लड़ाईयां भी हुई और वो रोए भी. हालांकि अपने दोस्तों के साथ के सहारे उन्होंने खुद संभाला और शो में बरकरार भी रखा और अब वो विनर भी बन चुके हैं. विनर के तौर पर एमसी स्टैन को 31 लाख 80 हजार रुपए और एक कार मिली है. साथ ही उन्हें बिग बॉस की जीत की निशानी ट्रॉफी भी मिली है.

View this post on Instagram

A post shared by MC STΔN