कव्वाली से शुरुआत, अब हैं बिग बॉस 16 के विनर, जाने कौन हैं एमसी स्टैन?
MC Stan Bigg Boss Winner: रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतकर बिग बॉस के पिछले कई सालों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. हालांकि एमसी की जीत ने सभी को हैरान कर दिया है.
MC Stan Bigg Boss Winner: रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतकर बिग बॉस के पिछले कई सालों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. हालांकि एमसी की जीत ने सभी को हैरान कर दिया है. लेकिन उनके चाहनेवालों के प्यार ने उन्हें शो का विनर बना दिया है. एमसी स्टैन का सफर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले काफी अलग रहा. जहां उम्मीद की जा रही थी कि शिव ठाकरे या फिर प्रियंका चाहर चौधरी में से ही कोई विनर होगा, वहीं एमसी स्टैन ने सबको पीछे छोड़ इतिहास रच दिया है.
बिग बॉस के घर के अंदर एमसी स्टैन ने कई बार अपनी कला का प्रदर्शन किया. एमसी को उनके रैप सॉन्ग के लिए जाना जाता है. उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है और इस बात का सबूत बिग बॉस के घर में कई बार देखने को मिला. फैंस के साथ इंडस्ट्री के कई रैपर ने भी एमसी को सपोर्ट किया जिसमें बादशाह का भी नाम शामिल है. सबसे ज्यादा वोट्स मिलने के चलते एमसी ने सीजन 16 अपने नाम किया.
View this post on Instagram
एमसी स्टैन का पूरा नाम अल्ताफ शेख है. वह पुणे के रहने वाले हैं. एमसी ने अपने करियर की शुरुआत कव्वाली गाकर की थी. उन्होंने काफी वक्त तक कव्वाली गायी है. महज 12 साल की उम्र से ही एमसी गाना गा रहे हैं. कव्वाली गाते-गाते उन्होंने रैप की तरफ अपना ध्यान लगाना शुरू किया. उन्हें रैप ने अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया था. जिसके बाद वह कव्वाली छोड़ रैपर बन गए. उन्होंने कई रैप सॉन्ग दिए हैं. लेकिन ‘वाटा’ सॉन्ग ने उनकी किस्मत चमका दी.
एमसी स्टैन हिप-हॉप रैपर सिंगर्स की लिस्ट में आते हैं. उनका काफी नाम है. जितने मशहूर एमसी स्टैन हैं उतने ही मशहूर उनके गानों से जुड़े विवाद हैं. दरअसल एमसी के गानों में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों के चलते वह कई बार विवादों का हिस्सा रह चुके हैं. एमसी ने रैपर रफ्तार के साथ भी काम किया है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो, खुद एमसी ने बिग बॉस के घर में ये बताया है कि उनके माता-पिता हैं और एक गर्लफ्रेंड हैं बूबा. जिससे वह प्यार करते हैं और शादी भी करना चाहते हैं.