रिसेप्शन के लिए स्पॉट हुए सिद्धार्थ-कियारा, शादी में शामिल हुए मेहमानों का इस तरह किया शु्क्रिया

रिसेप्शन के लिए स्पॉट हुए सिद्धार्थ-कियारा, शादी में शामिल हुए मेहमानों का इस तरह किया शु्क्रिया

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Reception: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए स्पॉट हुए. वहीं दोनों ने बेहद ही खास तरीके से शादी में शामिल हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया.

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Reception: लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का प्यार मुकम्मल हुआ. अब दोनों पति पत्नी बन चुके हैं. 7 फरवरी को दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए. आज 9 फरवरी को दिल्ली में दोनों का वेडिंग रिसेप्शन है, जिसके लिए दोनों स्पॉट हुए हैं.

सिद्धार्थ और कियारा 8 फरवरी को जैसलमेर से दिल्ली पहुंचे. वहीं आज उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए दिल्ली में रिसेप्शन रखा है. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों का रिसेप्शन दिल्ली के ‘द लीला पैलेस में हैं.’ वहीं अपने घर से होटल के लिए जाते हुए सिड-कियारा स्पॉट हुए.

सामने आई सिड-कियारा की तस्वीर

सिद्धार्थ और कियारा की इस दौरान की तस्वीर को मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ में कार में बैठे नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर घर से रवाना होते हुए क्लिक हुई हैं. बताया जा रहा है कि कपल का ये रिसेप्शन काफी ग्रैंड तरीके से होने वाला है.

खास अंदाज में किया शुक्रिया

गौरतलब है कि दोनों की शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला जैसे कई सितारों ने जैसलमेर में शिरकत की थी. वहीं शादी में शामिल होने वाले मेहमानों का सिड-कियारा ने खास अंदाज शुक्रिया अदा किया था. दोनों ने अपने नाम के पहले अक्षर S और K प्रिंटेड हुआ एक सिक्का और खूबसूरत नोट देकर सभी का धन्यवाद किया था. अब इस सिक्के और नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस नोट में कपल ने लिखा, “हमारी शादी में खुशियां बांटने के लिए बहुत शुक्रिया. हम काफी भाग्यशाली हैं कि हमारे जीवन में आपलोगों की तरह शानदार परिवार और दोस्त हैं, जो दूर से ट्रैवल करके हमारे साथ सेलिब्रेट करने पहुंचे. प्लीज ड्रिंक लें, डांस करें और हमारी शादी की पहली शाम में यादें संजोएं.” बहरहाल, कथित तौर पर दिल्ली के बाद कपल 12 फरवरी को इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में भी एक रिसेप्शन देने वाले हैं.