‘पठान’ हिट होने के बाद राज ठाकरे ने की शाहरुख-दीपिका की तारीफ, घर भिजवाया खास तोहफा

‘पठान’ हिट होने के बाद राज ठाकरे ने की शाहरुख-दीपिका की तारीफ, घर भिजवाया खास तोहफा

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' की सक्सेस ने MNS प्रमुख राज ठाकरे को भी खासा प्रभावित किया है. उन्होंने फिल्म के पूरे स्टारकास्ट की तारीफ की है और शाहरुख-दीपिका को बुके भिजवाया है.

मुंबई: यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा के निर्दशन से सजी शाहरुख खान की ब्लॉक बस्टर मूवी ‘पठान‘ की सफलता ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को भी खासा प्रभावित किया है. चार सालों के बाद कम बैक मूवी पठान बस 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छूने ही वाली है. इस कामयाबी से प्रभावित होकर राज ठाकरे ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के काम की तारीफ की है. सिर्फ शाहरुख और दीपिका ही नहीं राज ठाकरे ने जॉन अब्राहम समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की तारीफ की है.

राज ठाकरे के मुताबिक फिल्म में हर किरदार राज ठाअपने रोल में इस कदर फिट है कि उसके बिना उससे जुड़े सीन्स की कल्पना नहीं की जा सकती. राज ठाकरे ने इस बड़ी कामयाबी के लिए शाहरुख और दीपिका का अभिनंदन किया है.

राज ठाकरे ने शाहरुख-दीपिका को बुके भेज कर किया अभिनंदन

खबर है कि राज ठाकरे ने शाहरुख और दीपिका को बुके भेजकर उनका अभिनंदन किया है. राज ठाकरे के इस भूमिका की चर्चा हो रही है. इसकी वजह यह है कि एक तरफ तो हिंदुत्ववादी संगठनों ने इस फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले इसका विरोध किया था. राज ठाकरे भी मस्जिदों में लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर एक हिंदुत्ववादी नेता के तौर पर खुद को स्थापित किया था, उनकी तरफ से ‘पठान’ फिल्म की तारीफ होगी तो चर्चा तो होकर रहेगी.

दक्षिण भारत में पठान की कमाई 16.20 करोड़, नहीं चला वहां ज्यादा जोर

एक तरफ तो शाहरुख खान की यह फिल्म इंडिया और ओवरसीज में 15 वें दिन 879 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इंडिया की और हिंदी मार्केट की बात करें तो इस फिल्म ने 437.15 करोड़ की कमाई की है. जबकि सभी भाषाओं के डोमेस्टिक मार्केट में 453.25 करोड़ और इंडिया से बाहर भी लगभग 900 करोड़ कमा चुकी है.

लेकिन दक्षिण भारत में पठान का जादू बहुत ज्यादा नहीं चल पाया है. यह फिल्म साउथ के तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है. पूरे साउथ से यह फिल्म 16.23 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है, जो इंडिया के नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट के कलेक्शन और ओवरसीज कलेक्शन के आगे कुछ खास नजर नहीं आता है. इस बात को भी समझने की जरूरत है कि क्या बात है कि साउथ की बाहुबलि, आरआरआर, केजीएफ जैसी दक्षिण भारत की फिल्में नॉर्थ में भी अच्छा बिजनेस कर जाती हैं, ओवरसीज में भी कर जाती हैं और साउथ तो उनकी टेरिटोरी है ही.