मुझे नहीं पता उनका टैलेंट क्या है? सिंगर ने जैकलीन का जिक्र कर साधा शहनाज़ गिल पर निशाना

मुझे नहीं पता उनका टैलेंट क्या है? सिंगर ने जैकलीन का जिक्र कर साधा शहनाज़ गिल पर निशाना

Sona Mohapatra On Shehnaz Gill: सिंगर सोना मोहपात्रा अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए शहनाज गिल पर निशाना साधा है. उन्होंने जैकली फर्नांडिस का भी जिक्र किया है.

मुंबई: सिंगर सोना मोहपात्र को जिया लागे ना और अंबररसिया जैसे कई बेहतरीन गानों में अपनी आवाज देने के लिए तो जाना ही जाता है. लेकिन उसके साथ ही वो अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं, जिसको लेकर वो अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं. अब सोना मोहपात्र ने कुछ ट्वीट्स करते हुए शहनाज गिल के टैलेंट पर सवाल खड़े किए हैं.

23 फरवरी को सोना मोहपात्र ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शहनाज गिल के एक्ट ऑफ रेस्पेक्ट के लिए हुए ट्विटर प्रशंसा ने मुझे यौन शोषण के आरोपी साजिद खान की याद दिला दी, जिन्हें नेशनल टीवी पर प्लेटफॉर्म मिला. काश उसके पास बहनचारे के लिए कुछ सम्मान होता.” हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कोई गाना गाने जा रही थीं. हालांकि तभी आजान की आवाज आती है, जिसे सुनकर शहनाज कुछ समय के लिए रुक जाती हैं. शहनाज की ये अदा लोगों को काफी पसंद आई थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी काफी प्रशंसा की थी. वहीं सोना मोहपात्र के इस ट्वीट को देखकर लगता है कि उन्होंने ये बात उसी वीडियो के संदर्भी में कही.