50 लाख का वादा, फिर बिग बॉस इस बार विनर को 21 लाख ही क्यों देंगे? क्या बढ़ेगी प्राइज़ मनी

50 लाख का वादा, फिर बिग बॉस इस बार विनर को 21 लाख ही क्यों देंगे? क्या बढ़ेगी प्राइज़ मनी

Bigg Boss 16 Price Money: बिग बॉस के फिनाले से पहले जानिए मेकर्स ने जब 50 लाख का वादा किया तो फिनाले में प्राइज़ मनी सिर्फ 21.80 लाख रुपये ही क्यों रह गई है.

Bigg Boss 16 Prize Money: लड़ाई-झगड़ा, प्यार-तकरार, चीख पुकार, बिग बॉस के इस सीज़न में क्या नहीं देखने को मिला. हाथापाई तक भी बात आई. अब आज शो का आखिरी एपिसोड टेलेकास्ट किया जाएगा और इसके साथ ही इस सीजन के विजेता का भी एलान कर दिया जाएगा. सलमान खान के इस शो के विजेता के लिए मेकर्स ने प्राइज़ मनी 50 लाख रुपये रखी है, लेकिन आज विजेता को 21 लाख 80 हज़ार रुपये ही मिलेंगे. पर ऐसा क्यों? आइए जानते हैं.

बिग बॉस के हर सीज़न में अलग अलग टास्क होते हैं, जिसमें प्राइज़ मनी कभी बढ़ाई जाती है तो कभी घटाई जाती है. कई बार घरवालों को बचाने के लिए भी कंटेस्टेंट्स को प्राइज़ मनी का बलिदान देना पड़ता है. इस बार भी कुछ ऐसी ही हुआ और 50 लाख की रकम पहले तो ज़ीरो पर आ गयी और फिर जैसे तैसे इसे कंटेस्टेंस्ट्स ने 21.80 लाख तक पहुंचाया.

क्यों घटी घरवालों की प्राइज़ मनी?

सबसे पहले 25 लाख रुपये प्राइज़ मनी से काटे गए थे. दरअसल एक टास्ट में अर्चना गौतम, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या से ये कहा गया कि आप एक एक कंटेस्टेंट का चुनाव कीजिए और अगर वो बज़र दबाते हैं तो आप घर में रह पाएंगी, वरना बेघर होना पड़ेगा. लेकिन इसके एवज में पैसे कट जाएंगे. इसमें अर्चना ने प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल ने साजिद खान और सौंदर्या वे गौतम का नाम लिया. तीनों ने इन्हें बचाने के लिए बज़र दबाया और इस तरह घरवालों की इनामी राशी 25 लाख घटा दी गई.

एक बार जब टीना घर से बाहर होने वाली थी तो शालीन ने उन्हें बचाया था. टीना दत्ता को बचाने के लिए भी 25 लाख रुपये कम कर दिये गए थे. पहले तो टास्क में शालीन ने ये कह कर बज़र नहीं दबाया था कि टीना बाहर जाना चाहती है. बाद में शालीन से फिर पूछा गया कि क्या वो टीना को बचाना चाहते हैं? तब शालीन ने बज़र दबा दिया था. इस तरह प्राइज़ मनी ज़ीरो हो गई थी.

ऐसे बढ़ी प्राइज़ मनी?

बिग बॉस ने बाद में घरवालों को टास्क के ज़रिए प्राइज़ मनी वापस पाने का मौका दिया था. कई टास्क के ज़रिए घरवाले 21.80 लाख रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर वापस लाने में सफल रहे थे. हालांकि माना ये भी जा रहा है कि फिनाले के वक्त प्राइज़ मनी बढ़ाई जा सकती है.