Jagjit Singh Birth Anniversary: सुरों के सरताज को आज भी याद करते हैं लोग, इन गजलों को नहीं भूल पाएंगे आप

Jagjit Singh Birth Anniversary: सुरों के सरताज को आज भी याद करते हैं लोग, इन गजलों को नहीं भूल पाएंगे आप

जगजीत सिंह को गजल का किंग भी माना जाता है. लोगों का मानना है कि शायद ही कोई ऐसा हो जो उनकी गजलों का फैन ना हो. आज उनके फैंस तहे दिल से उनको याद कर रहे हैं.

जगजीत सिंह (Jagjit Singh) अपने सुर को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हैं. गजल गायकी की दुनिया में उनका नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है. आज हर कोई उनकी बर्थ एनिवर्सरी मना रहा है. वो भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके गजलों के फैंस हर गली हर नुक्कड़ पर मिल जाएंगे. 8 फरवरी 1941 को बीकानेर में जन्में जगजीत सिंह की कुछ मशहूर गजलें जो शायद ही आपको जहन से निकल पाएं, चलिए सुनाते हैं आपको.

जगजीत सिंह को गजल का किंग भी माना जाता है. लोगों का मानना है कि शायद ही कोई ऐसा हो जो उनकी गजलों का फैन ना हो. आज उनके फैंस तहे दिल से उनको याद कर रहे हैं. बॉलीवुड में तमाम ऐसे गाने हैं जिसको जगजीत सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. अपनी मखमली आवाज से संगीत प्रेमियों के दिलों को गजल सम्राट ने करोड़ों बार लूटा होगा.

यहां सुनिए उनके कुछ मशहूर गजल

होश वालों को खबर क्या

होठों से छू लो

तुमको देखा तो ये खयाल आया

चुपके चुपके रात दिन

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो