मैं इस्लाम या किसी धर्म को नहीं मानती… हिंदुओं को जवाब देते हुए उर्फी ने कही ये बात
Urfi Javed On Her Religion: अतरंगी आउटफिट के अलावा सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. अब उर्फी ने कहा है कि वो इस्लाम या फिर किसी भी दूसरी धर्म के नहीं मानती हैं.
Urfi Javed On Her Religion: अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं. रिवलिंग आउटफिट पहन वो अक्सर ही वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो पलभर में वायरल हो जाती हैं. अतरंगी कपड़ों के अलावा उर्फी अपने बयानों को लेकर भी चर्चा का हिस्सा रहती हैं. वहीं अब वो अपने एक और बयान को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.
उर्फी जावेद का कहना है कि वो किसी भी धर्म को नहीं मानती हैं. उन्होंने ट्वीट कर ये बात कही है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने और क्या कुछ कहा है.
ट्वीट में उर्फी ने लिखी ये बातें
उर्फी जावेद ने लिखा, “इससे पहले की हिंदू कट्टरपंथी मुझपर हमला करना शुरू कर दे, मैं आपको बता दूं कि हकीकत में मैं इस्लाम या फिर किसी भी धर्म को नहीं मानती हूं. मैं ये नहीं चाहती कि लोग अपने धर्म की वजह से लड़ें.” इस ट्वीट के बाद उर्फी चर्चा में आ गईं. वहीं आगे उन्होंने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा कि वो नास्तिक हैं.
Before the Hindu extremists start attacking me let me tell yall , I do not follow Islam or any religion as a matter of fact . I just dont want people to fight because of their religion
— Uorfi (@uorfi_) February 9, 2023
Im an atheist , there you go – my stand !
— Uorfi (@uorfi_) February 9, 2023
उर्फी को मिली नाम बदलने की सलाह
उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर यूजर्स के अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. कोई उन्हें नाम बदलने की सलाह दे रहा है तो कई लोग उनके सपोर्ट में भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “अपना नाम बदलो.” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “थोड़ा संस्कारी नाम ट्राय करो…शायद उर्मिला.” वहीं एक और दूसरे यूजर ने उर्फी के सपोर्ट में लिखा, “मजबूती के साथ खड़े रहो.” वहीं एक और दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “फिर भी कोई भाड़े पर घर नहीं देता इसको.” गौरतलब है कि कुछ समय पहले उर्फी ने कहा था कि उन्हें मुंबई में कोई किराए पर घर देने को तैयार नहीं है.
उर्फी को क्यों नहीं मिल रहा था किराए पर घर?
उर्फी ने बीते महीने इस बारे में बताते हुए कहा था कि वो जैसे कपड़े पहनती हैं, उस वजह से मुस्लिम मकान मालिक उन्हें घर देने को तैयार नहीं हैं. और वो मुस्लिम हैं इसलिए हिंदू उन्हें घर नहीं दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि कुछ लोग उन्हें इस वजह से भी घर नहीं देना चाहते क्योंकि उर्फी को धमकियां मिलती हैं.